– 02 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट , 04 जोनल मजिस्ट्रेट व 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये
अयोध्या। 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जिले की पुलिस नहीं लगेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। लगता है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से बढ़ती शिकायतों के दबाव से निर्वाचन आयोग को यह निर्णय लेना पड़ा हो। चुनाव प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने की तैयारियां पूर्ण होने का दावा किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एसपी राजकरण नय्यर भी रहे। बताया अर्द्धसैनिक बलों को भी संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लगेंगे। मतदेय स्थलों पर सशस्त्र पुलिस बल लगाने की जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मिल्कीपुर में 414 मतदेय स्थलों पर मतदान कराने की पूर्ण तैयारी कर ली गयी है, जिसके क्रम में कल दिनांक 04 फरवरी 2024 को राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी। उन्होंने बताया कि उपनिर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए 210 मतदेय स्थल पर वेवकास्टिंग, 25 मतदेय स्थल पर वीडियोग्राफी, 71 मतदान केन्द्र पर माइको आब्जर्बर, 09 टीम उड़नदस्ता, 09 टीम स्थैतिक निगरानी टीम, 06 टीम वीडियो निगरानी टीम, 02 सुपर जोनल मजिस्टेªट, 04 जोनल मजिस्टेªट व 41 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है।
उन्होंने बताया कि कुल 97.26 प्रतिशत मतदान पर्चियां वितरित की जा चुकी है तथा अवशेष मतदाता पर्ची का वितरण बी0एल0ओ0 द्वारा यथाशीघ्र करने के निर्देश सम्बंधित को दिये गये है तथा जिन मतदाताओं को किसी कारणवश मतदान पर्ची नही प्राप्त होती है तो उसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य विकल्प दिये गये है, जिसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा निर्गत फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत निर्गत स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्रध्राज्य सरकारध्लोक उपक्रमध्पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सासदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान-पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार मतदाता सूचना पर्ची को डाउनलोड करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर https://voters.eci.gov.in से मतदाताओं द्वारा डाउन लोड किया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने बताया कि 05 फरवरी 2025 को होने वाले मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है, जिसमें मानक के अनुसार सुरक्षा कार्मिक कल पोलिंग पार्टी रवानगी के साथ मतदेय स्थल पर पहुंच जायेंगे, शेष अपने-अपने क्षेत्र में तैनात किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। अधिकारी द्वय ने सभी मिल्कीपुर क्षेत्र के मतदाताओं व निवासियों से अपील करते हुये कहा कि चुनाव सम्बंधी कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जानकारी तत्काल दें तथा भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि दिनांक 05 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान करते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उप निर्वाचन 2025 हेतु जनपद के गैर मान्यता प्राप्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं के कवरेज हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुये कहा कि मीडिया प्रतिनिधि मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र में अपने संस्थान द्वारा जारी नियुक्ति पत्र व आई-कार्ड तथा आधार कार्ड को साथ रख कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये कवरेज कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर लगाये गये अधिकारियों के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन भी मीडिया कर्मी कवरेज के दौरान करेंगे तथा सुरक्षा के मानक का पूरा ध्यान रखेंगे। सभी मीडिया बन्धु कवरेज के दौरान पूरे समय रिर्टनिंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर मतदान के केन्द्र पर ड्युटी पर तैनात अधिकारी, मजिस्टेªट और ड्युटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के सभी निर्देशों का पालन करेंगे।
मतदान के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टियों राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना होगी मतदान के बाद यही बनाएंगे स्ट्रांग रूम में एवं को मतदान कार्मिक जमा करेंगे मतदान पांच फरवरी को सुबह 7ः00 बजे से शुरू है। आठ फरवरी को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज की व्यवस्था को देखने भी पहुंचे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग का कार्य, मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, लाइट एवं साउंड की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, कुर्सी, टेन्ट, बैठने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। उन्होंने मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम, मशीने जमा करने, कार्मिको की टेबिल के बारे में, प्रत्याशियों के एजेंट, ड्यूटी पर लगाए गए कार्मिकों की सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली तथा कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बताते चलें कि मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद व भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान समय 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा प्रत्याशी के बीच में है। यह उपचुनाव अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने के बाद हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने उनके पुत्र अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा को टिकट न देकर नए चेहरे चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है।