Breaking News

लाइफ केयर को हराकर एमआईसी मुम्बई ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

अयोध्या। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे स्व0 राकेश चन्द्र कपूर (पल्लू भइया) मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग-7 के सातवें दिन दो मैच खेले गये। आज के मैच में मुख्य अतिथि उ0प्र0 युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह व विशिष्ट अतिथि सीनियर चार्टर्ड एकाउण्टेण्ट प्रभान टण्डन ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आये हुए अतिथियों का स्वागत निदेशक सैय्यद सुबदानी व आयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने माला पहनाकर व बैज लगाकर सम्मानित किया। दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मैच लाइफ केयर और एम0आई0सी0 मुम्बई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाइफ केयर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 98 रन पर आलआउट हो गई। लाइफ केयर के बल्लेबाज अंकुर ने 24 रन व प्रशान्त ने 15 रन बनाए। एम.आई.सी. मुम्बई के गेंदबाज दीपक व कबीर ने 2-2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम0आई0सी0 मुम्बई की टीम ने 7 विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। एम0आई0सी0 मुम्बई के बल्लेबाज अरविन्द ने 41 रन व कबीर ने 19 रन बनाए। इस मैच में जीत के साथ एम0आई0सी0 मुम्बई ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले लीग चरण का आखिरी मैच डायमण्ड क्रिकेट एकेडमी व बेसिक इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता व तिवारी मन्दिर के महान्त गिरीशपति त्रिपाठी जी ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। डायमण्ड क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए। डायमण्ड के बल्लेबाज आकिब ने 45 रन व असद ने 41 रन बनाए। वहीं बेसिक इलेवन के गेंदबाज पीयूष ने 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेसिक इलेवन की टीम 67 रन पर ही आलआउट हो गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच असद रहे। इस मौके पर दीपेन्द्र श्रीवास्तव, योगेश्वर सिंह, अनित सिंह, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, सैय्यद आसिफ, बिलाल अहमद, राजेन्द्र ‘मोती’, सन्दीप वैश्य आदि लोग मौजूद रहे। एफ0पी0एल0 प्रवक्ता मनोज तिवारी ने बताया कि दिनांक 15.12.2018 को वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान होना है जिसके मुख्य अतिथि जे0बी0एस0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबन्धक व वरिष्ठ समाजसेवी अंगद सिंह होंगे।

इसे भी पढ़े  खंडासा थाना क्षेत्र में किशोरी से रेप पर कार्रवाई के साथ बढ़ रही सियासत

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की मनाई गई 9वीं पुण्यतिथि

-सम्मानित किए गए उनके संस्थापित विद्यालय के एक दर्जन मेधावी छात्र अयोध्या। पूर्व सांसद मित्रसेन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.