अयोध्या। तीन राज्यों में हुए चुनाव में जीत पाकर कांग्रेसियों के हौसले बुलंद हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने इसी दिशा में छात्र संघ चुनाव लड़ने के लिए पूरे दमखम के साथ लग गया है। साकेत छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर छात्र नेता शिवम पांडे को प्रत्याशी बनाकर एनएसयूआई फ्रंट फुट पर खेलने का मन बना चुकी है। कमला नेहरू भवन पर आज आयोजित बैठक के दौरान जिले के प्रभारी एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा ने उपाध्यक्ष पद पर शिवम पांडे को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि बाकी 3 पदों पर भी अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। एनएसयूआई पूरी मजबूती से साकेत छात्र संघ का चुनाव लड़ेगी। टिकट पाकर उत्साहित छात्र नेता शिवम पांडे ने कहा कि छात्र संगठन ने प्रत्याशी बनाकर जिम्मेदारी मुझे दी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने आगे कहा की युवाओं छात्रों का रुझान राहुल गांधी जी की ओर है। निश्चित ही यह आगामी छात्र संघ चुनाव में भी देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान श्लोक कश्यप ने अपने साथियों के साथ एनएसयूआई की सदस्यता ली उन्हें जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान ने एनएसयूआई का झंडा सौंपकर संगठन की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एआईसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह और प्रदेश सचिव सुनील पाठक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे ने किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, अनूप मिश्रा विशाल कनौजिया, शिवम पांडे, रीत मणि मिश्रा, गोपाल तिवारी, शुभम शर्मा, अंकुर निषाद, विशाल निषाद, अनुज कुमार, अनंत सिंह, सत्यम सैनी, हिमांशु जयसवाल, आशुतोष पांडे, शिवम द्विवेदी, अजीत पांडे, पुष्कर श्रीवास्तव, विनायक तिवारी, गोपाल तिवारी, गौरव सिंह आदि उपस्थित रहे।
Check Also
रामनगरी में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी, बनेगा विश्व रिकार्ड
-55 घाटों पर दीप प्रज्वलन के जरिए दिखेगी दिव्य आभा, 90 हजार लीटर तेल का …