जलभराव खत्म करने व यातायात बहाल कराने की मांग
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी आज स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज दिवेद व जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर के नेतृत्व में जिलाधिकारी 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को संबोधित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जोति सिंह को सौंपा गया।
प्रतिनिध मंडल में जिलाउपाध्यक्ष कामरेड शिवधर द्विवेदी, कामरेड राजेश नंद जी,कोषाध्यक्ष कामरेड पूजा शर्मा,संयुक्त सचिव कामरेड आशा तिवारी,कामरेड माधुरी,जिला उपाध्यक्ष कामरेड अखण्ड प्रताप यादव,कामरेड फारुख इशहाक,कामरेड शंहशाह,कामरेड भानू कश्यप,कामरेड रंजना निषाद,अमरजीत ,रामजीत, कामरेड हनुमान मिश्रा,परमेन्द्र,लीलावती निषाद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में नगर के छावनियां मोहल्ले में नाला खुलवाने,जलभराव को खत्म करने,वहां की जनता को यातायात वहाल कराने, जिलाचिकित्सालय में सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र लगाने,अस्पताल से दलाली रोकने,पात्र गरीबो को राशनकार्ड बनबाने,जिले के तारुन ब्लाक के रमवा कला में 2 वर्षो से बनकर तैयार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे ताले को खुलबाने,देवकाली में नंद कान्वेंट स्कूल तक रोड बनवाने,देवकाली रोड पर पंचायती धर्मशाला में अवैध तरीके से कब्जे को हटवाने,बस अड्डा से लखनऊ तक ओवरलोड चलने वाले डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने,शहर में मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और पूराकलंदर थाना अंतर्गत भू माफियाओं द्वारा दीपक के हत्यारों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया गया।
प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि नगर आयुक्त की घोर लापरवाही के चलते आज मोहल्ले वासियों और बच्चों को बिना बरसात के मेन सड़क पर 3 फिट पानी मे घुसकर आना जाना पड़ रहा है ,वहाँ बड़ा नाला बिल्कुल पट चुका है उसकी सफाई नही होने से जलभराव की स्थिति पैदा हुई है।उपरोक्त समस्याओ का अगर हफ्ते भर में निराकरण नही किया गया तो संगठन बड़े आंदोलन करने पर बाध्य होगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।