सहायक नगर आयुक्त ने शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के शौचालयों की बदहाल व्यवस्था सुधारने तथा क्षेत्र में सफाई व प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने सहायक नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह को महापौर/ नगर आयुक्त को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव मो अफाक अहमद भोलू की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में टेढ़ी बाजार क्षेत्र के बरवारी तथा बहेलिया टोला में बने शौचालयों की बदहाल व्यवस्थाएं तत्काल सही कराने के साथ क्षेत्र में गंदगी अंधकार तथा दूषित जल बहाव की समस्या तत्काल दूर करा कर चिन्हित स्थानों पर कूड़ेदान रखवाए जाने जाने की की मांग की गई है। सहायक नगर आयुक्त श्री सिंह ने जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।ज्ञापन सौंपने वालों में मोहम्मद फैज, मुस्तकीम, इरशाद अहमद, रिजवान अहमद, दयाराम ,नरेंद्र, संत प्रसाद, अंजनी कुमार, श्याम बाबू, घनश्याम, बैजनाथ हरिमोहन, शिव राम, राम सागर, राम प्रकाश, गोरख प्रसाद, मदनलाल, संतोष कुमार, बंसीधर, जगदीश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।