व्यापारियों की समस्याओं को लेकर डीएम प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मांगे पूरी न हुई तों व्यापार अधिकार मंच करेगा आन्दोलन

अयोध्या। व्यापार अधिकार मंच का एक प्रतिनिधि मण्डल नवागत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि ए.डी.एम.ई. सोमपत मौर्य से मिला और उन्हें एक ज्ञापन के माध्यम से जनपद की ग्रामीण व व्यापारिक बाजारों में मुंह बायें खड़ी समस्याओं की संज्ञान दिया वही कोछा बाजार में व्यापारियों के उत्पीड़न व विद्युत विभाग के जे.ई. की ओर से की गई एफ.आई.आर. का संज्ञान उन्हें दिया गया कि किस तरह आधा दर्जन बार से अधिक विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिल कर समस्या, त्रुटिपूर्ण बिल, आवासीय को जबरन कामर्शियल बना कर बिल भेजना आदि के समाधान की मांग कोछा बाजार के व्यापारी कर चुके थे। बावजूद इसके एक तरफा कारवाई करते आर.सी. जारी कर व्यापारियों की प्रताड़ित किया गया और लोकतांत्रिक ढंग से धरने के माध्यम से अपनी बात को सी.ओ. व एस.डी.एम को बताया गया एवं उनके द्वारा उच्चधिकारियों से वार्ता कर एस.डी.एम. द्वारा व्यापारियों को पूर्णतया आश्वस्त किया गया, सी.ओ. द्वारा भी सभी उच्चधिकारियों से वार्ता कर समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किए जाने पर सभी व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
देर शाम ना जाने किसके ईशारे पर 150 अज्ञात बाजार वासियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज हो जाने से सम्पूर्ण जनपद के व्यापारियों में आक्रोश बढ रहा है। वहां के व्यापारियों ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड तृतीय मिल्कीपुर ए.के. शुक्ला के लेखाकार आनन्द कुमार द्वारा भी व्यापारियों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जबकि अधिशासी अधिकारी स्वयं में व्यापारियों के दर्द को समझते है फिर भी उत्पीड़न क्यो? साथ ही पार्किंग के अभाव में शहर आ रहें वाहनां पर चालान चस्पा करने से भी लोगो का शोषण हो रहा है तथा जनपद की व्यापारिक समस्याओं पर निचले स्तर पर प्रभावी कारवाई ना होने से भी नवागत जिलाधिकारी से व्यापारियों को काफी उम्मीदे है संगठन के व्यापारी नेता कमल कौशल, विश्व प्रकाश रूपन, शैलेन्द्र सोनी ’रामू’ रमेश जायसवाल, कोछा बाजार अध्यक्ष प्रेम चन्द्र कसौधन पप्पू, ने ज्ञापन के माध्यम से 3 सूत्री मांग की है जिसमें कोछा बाजार के व्यापारियों पर दर्ज एफ.आई.आर. वापस ली जाय।, शहर में पार्किंग बनने तक चालान बंद करें व पटरी दुकानदारों हेतु बेंडिंग जोन बनाकर जरूरत मंदों को बसाया जाय। व्यवसायिक बाजारों की समस्याओं के समाधान हेतु जनपद की सभी बाजारों के प्रतिनिधि व व्यापार अधिकार मंच के साथ बैठक हेतु समय दिया जाय जिस पर ए.डी.एम. श्री मौर्य ने डी.एम. से वार्ता कर निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। मांग की गयी जनहित की इन मांगो को शीघ्र पूरा न होने पर संगठन आंदोलन को बाध्य होगा इस अवसर पर लाल जी कसौधन, राजदेव सिंह, राम गोपाल सोनी, शानू आदि उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya