अयोध्या। साकेत महाविद्यालय की छात्र नेत्री मीनाक्षी उपाध्याय’ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा, जिसके तहत अवध यूनिवर्सिटी की घोषित परीक्षा तिथि में गलती हुई है 29अप्रैल 2019 के बाद परीक्षा की तिथि 30 मई 2019 लिखी हुई है जबकि वहां 30 अप्रैल होना चाहिए, उसके ठीक बाद 1 मई 2019 को परीक्षाएं हैं , छात्रनेत्री ने कहा कि उनका स्वयं की परीक्षा 30 अप्रैल को है इसलिए उनका ध्यान इस गलती पर केंद्रित हुआ, एक बार वो भी भ्रमित हो गई थीं इस प्रकार से न जाने कितने छात्र भ्रमित हो जाते और परीक्षा छूट जाती इस प्रकार की गलती सामान्य सी बात नहीं है, अवध यूनिवर्सिटी ने इस गलती को स्वीकरते हुए तिथि सही करने का आदेश दिया है। ज्ञापन सौंपते समय छात्रनेता कौसर मलिक , फरीन खान शाहजेब खान, हेमंत जायसवाल , शालू आदि साथीगण मौजूद रहे।
अवध विवि परीक्षा तिथि में हुई गड़बड़ी को सुधारने हेतु सौंपा ज्ञापन
31
previous post