सपा की हुई मासिक बैठक
अयोध्या। मोदी सरकार का यह आखिरी बजट है। मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट झूठ का पुलिन्दा है। सपने में महल बनाने वाला बजट है। जमीन पर कुछ भी नहीं है केवल मोदी सरकार की जुम्लेबाजी है। यह बातें सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित मासिक बैठक में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि बजट आगामी लोकसभा का चुनावी बजट है और मोदी सरकार का बजट एक चुनावी झुनझुना है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों, व्यापारियों, नौजवानों, महिलाओं व छात्र-छात्राओं को बेवकूफ बनाया गया है और देश की जनता को हसीन सपने दिखाये गये हैं जो कभी पूरे होने वाले नहीं हैं। बैठक में मौजूद पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि मोदी सरकार झूठे वादे करने में माहिर है लोकसभा चुनाव के पहले देश की जनता को सपने दिखाकर सत्ता हासिल की और अब झूठा बजट पेश करके पुनः सत्ता में काबिज होने के लिये देश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम मोदी सरकार कर रही है। जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ ने कहा कि बजट खाली डब्बा और खाली बोतल की तरह है। 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपना निर्णय दे देगी। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य छेदी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि मोदी सरकार में हर क्षेत्र में देश के लोगों को बेवकूफ बनाया है। बजट में सब कुछ खोखला है। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि मासिक बैठक का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में जिला पंचायत सदस्य शम्भूनाथ सिंह दीपू, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष सत्यनारायण मौर्या, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनरेश गुप्ता, सरफराज नसरूल्लाह, रामसुन्दर यादव, एजाज अहमद, जय प्रकाश यादव, वसी हैदर गुड्डू, निर्मल वर्मा, रामदास यादव, त्रिभुवन प्रजापति, अब्दुल जब्बार, राम बहादुर यादव, रामबक्श यादव, छोटेलाल यादव, डा0 अनिल यादव आदि ने अपने-अपने विचार रखे और केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को जुम्लेबाजी बताया।