अयोध्या। शोभाक्षर सेवा संस्थान की ओर से अयोध्या के राम की पैड़ी के रामघाट बुर्ज पर रह रही बेसहारा ,वृद्ध सावित्री शुक्ला’दासी’ को आवास एवं पेंशन दिलवाने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञात हो कि सावित्री पिछले कई वर्षों से असहाय जीवन व्यतीत कर रही है,लगभग 25 वर्षो से आवास और पेंशन के लिए कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा कर वह थक गई है,लेकिन अभी तक न्याय नही मिला है।इससे पहले वह रामघाट के एक कुटिया में अपने परिवार के साथ रह रही थी ,बाद में राम की पैड़ी निर्माण हेतु ठेकेदारों ने उनकी कुटिया वहां से हटा दी। जिसके उपरांत उन्हें आश्वासन दिया गया कि आपको आवास एवं पेंशन सुविधा सरकार द्वारा दी जाएगी ।इस संदर्भ में 1991 का लिखा हुआ पत्र जो कि वर्तमान राज्यसभा सदस्य श्री विनय कटियार जी द्वारा लिखा गया है ,उस पत्र में सावित्री को आवास देने का आदेश उस समय के जिलाधिकारी को दिया गया है,यह प्रपत्र महत्वपूर्ण है। अभी तक के कई जिलाधिकारियों एवं अन्य सरकारी अधिकारियों के आदेश ,सावित्री शुक्ला के पास है।लेकिन इसके बावजूद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है ।सावित्री की आयु अब लगभग 69 वर्ष हो गयी है,जिसके वजह से वो अन्यत्र कहीं आने जाने में असमर्थ है।इस कड़ाके की ठंड में भी वो ,ज़मीन में बिना मूलभूत सुविधा के गन्दगी में सोने को मजबूर है।
शोभा गुप्ता ने कहा कि शोभाक्षर सेवा संस्थान के इस प्रयास का उद्देश्य यही है की वृद्ध सावित्री शुक्ला को आवास योजना के तहत आवास एवं पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन देने का सरकार जल्द से जल्द प्रावधान करें । इस अवसर पर डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मेजर ध्यानचंद रक्तकोश के संस्थापक आकाश गुप्त ,संस्थान अध्यक्ष शोभा गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बेसहारा वृद्धा को पेंशन व आवास के लिए सौंपा ज्ञापन
10
previous post