फैजाबाद। शिक्षामित्रों के स्थाई निदान की पांच सूत्रीय मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के सहयोग एवं पैड से आम शिक्षक शिक्षा मित्र एसोसिएशन ने भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल को एक ज्ञापन पत्र भाजपा कार्यालय पर दिया। उक्त कार्यक्रम के उपरांत संगठन के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र आम शिक्षक शिक्षा मित्र संघ के नेता रामदर्शन यादव ने महादेव पब्लिक स्कूल नाका पर बैठक भी की। इस अवसर पर प्रमुख रुप से मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, रामकरन भारती, अनिल पाल, रामप्रकट शर्मा,विनोद यादव, ईश कुमार वर्मा ,शिवानंद तिवारी, आशुतोष सिंह ,अरविंद श्रीवास्तव , रमेश पांडे, नीतू सिंह ,संगीता गुप्ता ,मंजू देवी ,बिंदु पाल ,कोमल प्रसाद ,गीता देवी , साधना, विवेक मिस्टर रंजीत तिवारी शैलेंद्र पांडे, और गयावंत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि आरटीई एक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचर को अपग्रेड करते हुए शिक्षा अधिकार अधिनियम कानून के तहत शिक्षक का दर्जा एवं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार पूर्व शिक्षक का वेतनमान दिया जाए। जो शिक्षामित्र r-t-e act- के कारण नहीं समायोजित हो सकते भारत के राजपत्र 2017 के अनुसार सहायक अध्यापक पद पर रखते हुए 4 वर्ष में टेट करने का छूट प्रदान करें।, जो शिक्षा मित्र हैं उनको बिना लिखित परीक्षा के बयान हल्फी के आधार पर स्थाई शिक्षक का दर्जा दिया जाए, असमायोजित शिक्षामित्रों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए 12 माह 62 वर्ष सेवा बिहार मॉडल व मृतक शिक्षामित्रों के परिवार को उचित मुआवजा और आर्थिक सुरक्षा हेतु उस परिवार के किसी एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाए।
Check Also
मंडलीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
-रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन अयोध्या। महापौर …