फैजाबाद। मानदेय भुगतान व संविदा बहाली को लेकर शिक्षा प्रेरकों ने सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिक्षा प्रेरकों ने अपनी व्यथा सांसद को सुनायी तथा प्रकरण को उठाने की मांग की। सांसद लल्लू सिंह ने शिक्षा प्रेरको को आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षा प्रेरकों की समस्याओं का जिक्र विभाग के मंत्री से मिलकर किया जायेगा। इसकी चर्चा हर सम्भव स्तर पर की जायेगी। मामले की प्रगति से शिक्षा प्रेरकों को भी अवगत कराया जायेगा।
इससे पहले शिक्षा प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह ने सैकड़ो साथियों समेत सांसद लल्लू सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की तथा अपनी मांगो से सम्बंधित ज्ञापन दिया। जिले के 1460 लोगो के भविष्य को देखते हुए मामले को उचित स्तर पर उठाने की मांग की जिससे उनकी समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द हो सके। सांसद लल्लू सिंह ने काफी देर तक उनसे वार्ता की तथा समस्याओं को विस्तार से जाना। इस अवसर पर शिक्षा प्रेरक संघ के जिला संयोजक सुनील पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, राकेश यादव, पुष्पेन्द्र निषाद, रमेश कुमार, उमाशंकर यादव, प्रदीप सिंह, अकबाल बहादुर चैबे, सुनील श्रीवास्तव, करन सिंह, टीएन मिश्रा, दीप्ती पाठक, शशि प्रभा, कृष्ण कुमार, शैलेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, तेजबहादुर, अशोक कुमार मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.