फैजाबाद। अस्थि एवं जोड़ दिवस के दूसरे दिन जगत चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आथ्राइटिस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में लखनऊ के वरिष्ठ जोड़ सर्जन डा0 आर0 पी0 सिंह, फैजाबाद के वरिष्ठ अस्थि एवं जोड़ विशेषज्ञ डा0 एस0 एम0 द्विवेदी तथा डा0 आशीष श्रीवास्तव ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। शिविर में 52 मरीज देखे गये जिसमें 26 मरीज घुटने की गठिया के, 11 मरीज कूल्हे की बीमारी के, 9 मरीज कन्धा के जोड़ के तथा 4 मरीज मिश्रित गठिया के और दो मरीज घुटने की चोट के थे। मरीजों को निःशुल्क फिजियोथिरैपी सुविधा डा0 पुनीत मिश्रा ने उपलब्ध कराई। इन मरीजों को अगले माह एक बार पुनः निःशुुल्क देखा जाएगा। उक्त शिविर में पंकज श्रीवास्तव, डा0 रजनीकान्त पाण्डेय, आदि का विशेष सहयोग रहा। यह शिविर बोन एण्ड ज्वाइंट डे के अवसर पर जनता के सेवार्थ लगाया गया था। शिविर के अन्त में जगत हाॅस्पिटल के निदेशक डा0 एस0 एम0 द्विवेदी ने चिकित्सकों, सहयोगियों तथा मरीज और उनके तीमारदारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.