The news is by your side.

सभासदों ने नगर पंचायत की मनमानी को लेकर किया प्रदर्शन

गोसाईगंज। नगर पंचायत की मनमानी को लेकर सभासदों ने कार्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। सभासदों की माग है कि सालों से नगर पंचायत के कार्यों में अनियमितता करने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई की जाय।
सभासदों ने बोर्ड की बैठक का भी बहिष्कार किया। बृहस्पतिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन आयोजन था लेकिन नगर विकास मंत्री आने के नाते नगर पंचायत ईओ बुधवार को मीटिंग में नहीं पहुंच पाई और मीटिंग को स्थगित कर दिया गया इसके बाद सभासदों ने गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की मीटिंग आहूत की लेकिन अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता ने कहा आज हमें समय नहीं है और मैं आधा घंटा भी समय नहीं दे सकती हूं किसी को लेकर नगर पंचायत के सभासदों ने ईओ के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्याप्त किया। ईओ बोर्ड बैठक में नहीं बैठी और गोसाईगंज नगर पंचायत कार्यालय से फैजाबाद अपने निजी वाहन से चली गई। यह कहते हुए गई कि अब गोसाईगंज नगर पंचायत में हम नहीं आएंगे । नगर पंचायत ईओ मेघा गुप्ता किसी कारण बोर्ड बैठक मैं अपने आपको मना किया कि बैठक किसी दूसरे दिन कर लिया जाएगा। आज किसी कारण हम फैजाबाद जाना है। जिस पर सभासदों ने प्रदर्शन किया। जब पत्रकारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद कसौधन से बात किया कि सभासदों की जो समस्या होती है इसमें आपकी जिम्मेदारी होती है। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अधिशासी अधिकारी महिला होने के नाते हम उनसे बात कम करने की बात कही। अधिशासी अधिकारी महोदय मेघा गुप्ता ने पत्रकारों को बताया नगर पंचायत गोसाईगंज में तीन काम विशेष आवश्यकता होती है सफाई बिजली पानी नगर पंचायत में हो रही है। सफाई हर गली हर कोने में होती है। अगर कहीं हमें शिकायत मिलती है तो हम अपने सफाई कर्मचारियों को फटकार भी लगाते हैं।सरकार की मंशा है। कि नगर की सफाई व्यवस्था नगर पंचायत पूरी जिम्मेदारी नहीं होती है इसमें सभासद नगर वासियों की पूरी जिम्मेदारी बनती है लेकिन क्या कारण है कि सभासद अपने अधिशासी अधिकारी से नाराज हैं। इस बारे में जब अधिशासी अधिकारी से बात किया तो उन्होंने बताया कि हमारी उनसे कोई नाराजगी नहीं है। यह बात आप उन्हीं से पूछ सकते हैं। और मैं यह भी कहना चाहती हूं कि अगर सभासदों को कोई दिक्कत होती है तो वह अपने नगर पंचायत अध्यक्ष से करें। हमसे अगर कोई बात करनी हो तो नगर की सफाई बिजली पानी और कोई समस्या हो तो इस बारे में कर सकते हैं। वही सभासद सर्वेश कुमार मोनू ने बताया कि नगर पंचायत में तमाम अनियमितता है। यहां सभासदों की कोई सुनवाई नहीं है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.