निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चौकीदारों के साथ एसएचओ ने किया मंथन ,दिए निर्देश
गोसाईगंज। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने तथा किसी भी प्रकार की अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए शनिवार को गोसाईगंज के सर्किल के क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली गोसाईगंज परिसर में चौकीदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएचओ केके मिश्र ने कहाकि आगामी विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे। शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने वालो पर पैनी नजर रखे,जिससे उनके मंसूबो को ध्वस्त किया जा सके।
पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रता का भाव जगाये और उन्हें निडर होकर अपनी बात कहने को प्रोत्साहित करे। चौकीदारों को गांव में पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन ना दिया जाए इसके लिए चौकीदार को सचेत भी किया गया। किसी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन ना होने पाए।कोई अपराधिक घटनाएं होने पर चौकीदारों को तुरंत कोतवाली पर सूचित करने के लिए कहा गया।
एसएचओ ने बताया कि किसी प्रत्याशी या उनके कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन कार्यकर्ता द्वारा दिया जाता है तो उसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दें । यह भी कहा गया कि किसी प्रत्याशी व उनके कार्यकर्ताओं की हर गतिविधि पर भी नजर रखी जाए।शासन की मंशा निष्पक्ष व सकुशल चुनाव सम्पन्न कराना है। जिसके लिए हर समय सचेत रहने की आवश्यकता है।