“अवध गरिमा” के सातवें अंक का किया गया विमोचन
अयोध्या। बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, के संयोजन में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, फैजाबाद की आठवीं छःमाही बैठक का आयोजन “बड़ौदा भवन” बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय सभाकक्ष में किया गया । बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय व्यवसाय विकास प्रबन्धक राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस आठवीं छःमाही बैठक के मुख्य अतिथि भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि अजय मलिक, उपनिदेशक (का.) क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, गाजियाबाद से उपस्थित रहे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, लखनऊ के प्रतिनिधि जयप्रकाश तिवारी, प्रबन्धक (राजभाषा), अग्रणी जिला प्रबन्धक ए. के सिंह एवं फ़ैज़ाबाद स्थित भारत सरकार के कार्यालयों/बीमा कंपनियों/स्कूलों/उपक्रमों एवं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुख एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक का प्रारम्भ समिति की सदस्य सचिव एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, फ़ैज़ाबाद की राजभाषा प्रभारी श्रीमती सुधा मिश्रा, प्रबन्धक (राजभाषा) द्वारा अतिथियों एवं सदन में उपस्थित सभी गणमान्य जनों के स्वागत से किया गया । बैठक के दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि अजय मलिक, उपनिदेशक (का.) उत्तर क्षेत्र-2 द्वारा राजभाषा हिन्दी की प्रगति हेतु विभिन्न कार्यालयों में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा राजभाषा हिन्दी की प्रगति हेतु विभिन्न नवोन्मेषी पहलुओं एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी जारी नए आदेशों एवं नीतियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक के दौरान नराकास, फैजाबाद की छःमाही पत्रिका “अवध गरिमा” के सातवें अंक का विमोचन किया गया तथा समिति के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं आशुतोष सक्सेना, प्रबन्धक (बैंक ऑफ बड़ौदा), अश्विनी साहू, आकाशवाणी, फ़ैज़ाबाद, मनोज कुमार यादव (पी.ए.), प्रधान डाकघर, फ़ैज़ाबाद, सुश्री रेखा वर्मा (अधिकारी), देना बैंक, शरद मिश्रा (स. प्र. अ.) भारतीय जीवन बीमा निगम, फ़ैज़ाबाद, अमित कुमार वर्मा, व्यवसाय सहयोगी (बैंक ऑफ बड़ौदा), दशरथ यादव, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, केंद्रीय विद्यालय, अतुल कुमार सिंह, अधिकारी (बैंक ऑफ बड़ौदा),सनी सोनी, वरि. सांख्यिकी अधिकारी, को सम्मानित किया गया साथ ही समिति द्वारा वार्षिक शील्ड योजना के तहत दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कं. लि., केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को क्रमशः प्रशासनिक एवं शाखा संवर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । बैठक का समापन श्री बृजभान पाण्डेय, वरि. सांख्यिकी अधिकारी, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय, अयोध्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन सदस्य सचिव श्रीमती सुधा मिश्रा, प्रबन्धक (राजभाषा), बैंक ऑफ बड़ौदाद्वारा किया गया।