पूर्वी उपमण्डल के शाखा डाकपाल के साथ की व्यवसायिक गोष्ठी
अयेध्या। प्रधान डाकघर के मीटिंग हाल में फैज़ाबाद मण्डल के मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह ने फैजाबाद पूर्वी उपमण्डल के शाखा डाकपाल के साथ व्यवसायिक गोष्ठी आयोजित किया । जिसमे बतौर मुख्यातिथि मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने शिरकत किया और कहा कि शाखा डाकपाल को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन योजना बनाकर गांव गांव में घर घर मे सूची बनाकर सम्पर्क करें और डाकघर की महत्वपूर्ण योजना किसान, ग्रामीणों को बताकर ग्रामीण डाक जीवन बीमा और बचत खाता खोलकर ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ दें । इसके साथ ही उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की लोकप्रियता को बताते हुए कहा कि पेपर लेस होने के साथ साथ ऑनलाइन सुविधा का भी लाभ है उन्होंने बताया कि दुकानदार मर्चेन्ट खाता खोलने से आमजन को खरीद भुगतान का सीधे लाभ दे सकते हैं । आरपीएलआई के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीण, किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए यह बीमा योजना जरूरी है क्योंकि आरपीएलाई में सभी बीमा कंपनी से कम किश्त व अधिक भुगतान दिया जाता है । श्री दुर्गापाल ने इस दौरान यह भी कहा कि हम सभी को जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखना होगा और इसके लिए जनता को अच्छी से अच्छी सुगम सेवा उपलब्ध कराने के लिए डाकघरों के खुलने तथा बन्द होने के समय का निरिक्ष्ण किया जायेगा । साथ ही उन्होंने कहा कि डाक विभाग में सभी वर्गों के ग्राहक के लिए समान सेवाओं का ही प्राविधान है । इस दौरान परिवाद निरीक्षक अलका गौड़, मैनेजर वैभव वर्द्धन सहित दर्जनों शाखा डाकपाल मौजूद रहे ।