-पुलिस कर्मियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की हुई जाँच
अयोध्या। काम के बोझ के बीच पुलिसकर्मियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के लिए रविवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित अस्पताल में चिकत्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और चिकित्सकों ने पुलिस कर्मियों को संतुलित खान-पान तथा स्वस्थ्य जीवन यापनके लिए उचित सलाह दी।
गौरतलब है कि ड्यूटी के बोझ और पर्याप्त छुट्टी न मिल पाने के चलते पुलिस महकमें में कर्मियों को शारीरिक और मानसिक दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। लमाम जगहों पर तो आत्महत्या की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से पूर्व में जवानों और अधिकारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर हिदायतें जारी की गई हैं और उचित व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।
पुलिस जवानों और उनके परिजनों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य जांचने तथा उचित सलाह देने के लिए रविवार को पुलिस लाइन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. एके भास्कर, जगन पांडेय और विनोद कुमार ने पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा काउंसलिंग के बाद संबंधित को परामर्श प्रदान किया। रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविर में तीन चिकित्स्कों की ओर से कुल 44 के स्वास्थ्य की जाँच की गई और परामर्श दिया गया। आगे भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।