08 फरवरी तक भरे जा सकेंगे परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्त महाविद्यालयों के एमए, एमएससी व एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए ऑनलाइन परीक्षा फार्म तिथि विस्तारित की गई। अभ्यर्थी 8 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म सकेंगे।

वहीं छात्रों के यूनीक आईडी रजिस्ट्रेशन व सत्यापन की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है। महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म को संशोधित व सत्यापित करने की तिथि 9 फरवरी निर्धारित है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं के प्राप्त प्रत्यावेदनों के दृष्टिगत छात्रहित में अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस अधिसूचना से महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अवगत कराने के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट व कालेज की लॉगिंन पर अपलोड कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़े  सपा कार्यालय पर मनाई गई गंगा सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya