-
कुमारगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा
-
12 दिसम्बर को विवाहिता की फांसी लगाने से हुई थी मौत
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोयड़ी गांव में बीते 12 दिसंबर को दोपहर लगभग एक बजे राम गणेश गुप्ता की बेटी लक्ष्मी गुप्ता( 20) ने घर के अंदर छप्पर की बड़ेर से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का शव फंदे से नीचे उतर पंचायतनामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। घटना की जानकारी पाकर दिल्ली शहर में प्राइवेट नौकरी कर रहा विवाहिता का पिता घर आया और अपनी बेटी के ससुरालीजनों पति, देवर, सास एवं ससुर के खिलाफ कुमारगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी लक्ष्मी की शादी अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अढ़नपुर गांव निवासी युवक रंजीत के साथ बीते फरवरी 2018 को किया था। शादी के बाद से विवाहिता के ससुरारी जब मोटरसाइकिल की मांग न पूरी होने के चलते उसे लगातार प्रताड़ित करते थे और उलाहना भी देते रहते थे। विवाहिता के ससुरालीजन मोबाइल पर फोन करके उसे धमकी भी देते थे।
विवाहिता के पिता का आरोप है कि ससुराली जनों के मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न से उसकी बेटी आहत थी और उसने विवश होकर आत्महत्या जैसा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता की तहरीर पर एसओ कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने मृतक लक्ष्मी के ससुर बाबादीन तथा सास, देवर सुनील एवं उसके पति रंजीत के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी एवं 3/4 दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।