in

कड़ी मशक्कत के बाद छठे दिन अपहृत छात्रा को पुलिस ने किया बरामद

बीकापुर। बीकापुर कोतवाली पुलिस को कडी मशक्कत और लम्बी कवायद के बाद आखिरकार छठवें दिन मलेथूकनक गॉव से कथित रूप से अपहरण की गई छात्रा को सकुशल बरामद कर लेने में कामयाबी पा ली। इस सम्बन्ध में छात्रा के भाई विवेक सिंह की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली में अ0सं0 526/18 धारा 363 366 368 आईपीसी तथा 16/17 पास्को एक्ट के तहत ग्रामवासी बैजराम के भान्जे आशीष निवासी रहेथुओ थाना पूराकलन्दर बैजराम उनकी पत्नी संजय अश्वनी व अतुल निवासी मलेथूकनक सहित 6 लोगो के विरूद्व मामला दर्ज कराया गया था। बीकापुर कोतवाली में दर्ज अपहरण का यही मुकदमा गॉव में गुटीय बवाली संघर्ष का कारण बना था। जिसको लेकर एक दूसरे के विरूद्व तीन अन्य संगीन मामले दर्ज किये गये थे। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस बल के अलावां सुरक्षा बल को भी बुलाना पडा था। हलाकि मलेथूकनक गॉव में आज भी एतिहातन पुलिस बल के साथ साथ पीएससी तैनात है। किन्तु अब स्थिति शान्त व पूरी तरह नियंत्रण में है। छात्रा की बरामदगी के बाद स्थिति के पूरी तरह सामान्य हो जाने के आसार नजर आने लगे है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविन्द चैरसिया ने कि पुलिस टीम ने छात्रा को अयोध्या सिटी रेलवे स्टेशन से आज बरामद करने में कामयाबी पा ली है। छात्रा के बरामद हो जाने के बाद अब पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी श्री चैरसिया बरामदगी का वितृत्व व्यैरा देने के कतरा गये है।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कीटनाशकों का सुरक्षित करे उपयोग : प्रो. रवि

विवाहिता के पिता ने ससुरालीजनों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप