The news is by your side.

नारी संरक्षण गृह देवरिया काण्ड को लेकर आप ने निकाला मार्च, किया प्रदर्शन

  • घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • देवरिया, मुजफ्फरपुर काण्ड ने देश को किया शर्मशार: सभाजीत

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सौंपते आप कार्यकर्ता

फैजाबाद। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने नारी संरक्षण गृह देवरिया में मासूम बच्चियो के साथ हुए अमानवीय कृत्य के दोषियो को कठोरतम सजा देने की मांग को लेकर मार्च निकाला प्रर्दशन किया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौप कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित हनुमानगड़ी तिराहे पर इकट्ठा होकर हाथो मे ‘‘देवरिया काण्ड की सी0बी0आई0 जाँच कराओ’’ ‘‘नारी संरक्षण गृह नारी शोषण बन गये है’’ ‘‘बच्च्यिो को को इंसाफ दो’’ ‘‘देवरिया काण्ड के दोषियो को सजा दो’’ जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथो मे लिये पार्टी कार्यकर्ताओ ने गांधी पार्क तक मार्च निकाला। गांधी पार्क मे लोगो सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि देवरिया, मुजफ्फरपुर (बिहार) काण्ड ने देश को शर्मशार किया है। सरकार का बेटी बचाओं का नारा सिर्फ जुमला बनकर रह गया है, नारी संरक्षण गृह अब नारी शोषण गृह बन गये है। उन्होने कहा कि मोदी योगी सरकार मे बच्चिया व महिलायें सुरक्षित नही है।
राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में घटना की सी0बी0आई0 जाँच कराने, मामले की सुनवाई फास्र्ट ट्रैक कोर्ट मे की जाये दोषियो को तीन माह मे सजा मिले, सरकार ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे कि दोबारा ऐसी कोई घटना न घटे सहित कई मांग शामिल है।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से यू0के0 द्विवेदी नदीम रजा, गायत्री मिश्रा, श्रीमती नगमा, पूजा त्रिवेदी, अशोक कुमार गौड़, रामकुमार साहनी, प्रहलाद शर्मा, मो0 जफर, मो0 शारजहाँ, सरदार कर्मवीर सिंह, झिनकू राम कौरी, मो0 दानिश, बब्लू सिंह, नन्द किशोर यादव, मुनेश यादव, राजेन्द्र यादव, मनीष पासवान, बृजमोहन कोरी आदि प्रमुख लोग थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.