एसडीएम व सीओ ने जलभराव का लिया जायजा
रुदौली–फैज़ाबाद। रुदौली तहसील क्षेत्र में कई दिनों से चल रही मूसलाधार बारिश से अधिकांश गांव टापू बन गये हैं।लोगों के घरों में पानी भर गया है।जलभराव होने से फसलें जलमग्न हो गई हैं।गुरुवार को जलभराव की सूचना पर एसडीएम रुदौली टीपी वर्मा व् सीओ अमर सिंह मवई थाना प्रभारी रितेश सिंह ने मवई ब्लॉक क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में नंगे पांव चलकर जलभराव का जायजा लिया। तथा जलनिकासी की व्यवस्था कराई।भनियापुर व् नारायनपुर गांव पहुंचे उपजिलाधिकारी ने पंपिंग सेट चलवाकर पानी निकलवाया। तब जाकर लोगों को थोड़ी राहत मिली। क्षेत्र के रेछ,नौगवां,हरिचनपुर,तालगांव, रतनपुर,भट मऊनारायणपुर,रामपुरजनक,शेरपुर, उमापुर,सहित दर्जनों गांवों में बारिश के पानी ने कहर बरपा दिया है।क्षेत्र के अधिकांश गांव पानी से चरों तरफ से घिर गये हैं।लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।जलभराव होने से किसानों के सामने मवेशियों के चारे का संकट खड़ा हो गया है।गांवों के तालाब उफना गये हैं। जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया है।इमिलडीहा के पूर्व प्रधान आलोक सिंह ने बताया कि फसलें जलमग्न हो गई हैं।किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
रुदौली एसडीएम टीपी वर्मा ने बताया की जिन गांवों में जलभराव की सूचना मिलती है।वहां पम्पिंग सेट लगवाकर जल निकासी कराई जा रही है।