-समाजवादी पार्टी का कुनबा बढाने का प्रयास जारी
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वालों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। बुधवार को चौरसिया समाज के नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव आदि की मौजूदगी में लोगों को सदस्यता दिलाई गई।
इस दौरान प्रेस वार्ता भी की। चौरसिया समाज के विभिन्न नेता भाजपा और बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए। बसपा के पूर्व कोऑर्डिनेटर व चौरसिया समाज के नेता राकेश चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र चौरसिया, भाजपा नेता हृदय राम चौरसिया, रमेश चौरसिया, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री लाल चंद्र चौरसिया, धनंजय चौरसिया, रविंद्र चौरसिया, सुनील , निर्मल चौरसिया बसपा नेता अरुण चौरसिया, श्याम बहादुर, राम सूरत चौरसिया संदीप चौरसिया आदि नाम शामिल हैं।
जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि 30 सितंबर 2021 समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर पार्टी में शामिल नेताओं का स्वागत किया जाएगा।