अयोध्या। रामनगरी अयोध्या के विकास की गतिविधिया तेज हो गयी है। अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो में शासन स्तर पर होने वाले स्वीकृत एवं धन आवंटन में कोई बिलम्ब न हो तथा अयोध्या नगर के विस्तार एवं सुनियोजित विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शासन स्तर पर अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी तथा जनपद स्तर पर योजनाओ के तीव्र गति से क्रियान्वयन के लिए मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल को नोडल बनाया गया है। जनपद में हर तीन सप्ताह पर बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने दी है।
अयोध्या में चल रहे विकास कार्यो को समय से पूर्ण करायेंगे तथा भविष्य में अयोध्या तीर्थ स्थल के सुनियोजित एवं सम्बन्धि विकास हेतु नवीन योजनाओ पर चर्चा एवं समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें नागरिक उड्डयन, विमान पत्तनन्, रेलवे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकारण एवं रायवरेली के वरिष्ठ अधिकारी सहित पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव शर्मा, छावनी वोर्ड के मुख्य अधिशाषी अधिकारी, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, निर्माण निगम, परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0 सेतु निर्माण निगम, राजकीय निर्माण निगम अयोध्या इकाई, विद्युत अयोध्या इकाई, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन यूनिट, जल निगम, सरयू नहर खण्ड, सिचाई, आदि विभाग ने आने-अपने विभाग की चल रही विकास योजनाओ का खाका प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा एक-एक योजनाओ का मण्डलायुक्त के समक्ष प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करते हुए उसमें आ रही कठिनाइयो को प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियो से कहा कि जिस भी परियोजना की शासन स्तर पर स्वीकृत अथवा धन आवंटन न हो पा रहा हो तो उनके तरफ से पत्र भिजवाएं तथा फोन से सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता कराये। तथा बैठक में विभाग के मुख्य अधिकारी आंए एवं उनकी अनुपस्थिति में काम देखने अधिकारी ही आये।
बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या एवं फैजाबाद रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण एवं सौर्न्दीकरण, मोदहा, बड़ी बुआ, दर्शननगर सहित प्रस्तावित 05 रेलवे ओवरवृज, सहाआदतगंज से अयोध्या तक राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विसलेन का चौड़ीकरण प्रस्तावित है, अयोध्या से रायवरेली तथा अयोध्या से सुल्तानपुर के फोरलेन निर्माण की प्रगति का व्योरा, अयोध्या में मल्टीलेविल कार पार्किंग, पुलिस बूथ, रामायण सर्किट, रानी हो पार्क सहित दशरथ समाधि स्थल, लक्ष्मण किला घाट, रामकथा पार्क, का विस्तारीकरण, थाना रामजन्म भूमि व कोतवाली अयोध्या के नवीन भवन, साइवर थाना, पर्यटन थाना, सिक्योरिटी टावर, सुरक्षा एवं निर्माणाधान वाच टावर पुलिस बूथ, श्री रामजन्म भूमि में सोलर लाइट, 14कोसी परिक्रमा मार्ग में यात्री निवास, लक्ष्मण किला पर निर्माणाधीन घाट, गुप्तारघाट के सौन्द्रीकरण, श्रद्धालुओ के स्वच्छ वातावरण वाले शौचालय के निर्माण, भजन संध्या स्थल, कौशल्या सदन, फूड पार्क प्रस्तावित भगवान श्री राम चन्द्र जी की विशाल मूर्ति आदि के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया।
राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्रधिकरण लखनऊ के अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित न होने पर मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने नराजगी व्यक्त की उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को सम्बन्धित के विरूद्ध उनके उच्चाधिकारियो को शिकायती पत्र भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में श्री राम मंदिर निर्माण के समय किस रास्ते से निर्माण सामाग्री जायेगी ताकि श्रद्धालुओ को कोई परेशानी न हो। सड़क को चौड़ी करने तथा निर्माण सामाग्री ले जाते वक्त कहॉ चेक किया जायेगा पर चर्चा हुई। अयोध्या तीर्थ स्थल का सुनियोजित विकास कराया जायेगा, सौर्न्दीकरण के साथ सुव्यवस्थित तथा प्राकृतिक स्वच्छ एवं ग्रीन वातावरण हेतु नवीन बड़े पार्को का निर्माण प्रस्तावित किया जायेगा।
योजनाओं को तीव्र गति देने के लिए मण्डलायुक्त ने की बैठक
5