गोली मारकर जमीन में गाड़ दिया था शव
अयोध्या। महाराजगंज थाना पुलिस के लिए लापता मंशाराम यादव प्रकरण पहेली बना हुआ था। प्रकरण के खुलासा के लिए पुलिस ने मुखबिरों को लगाया तो पता चला कि तीन दिन पहले मंशाराम यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी और सरयू नदी के माझा क्षेत्र में गड्ढ़ा खोदकर शव को दफना दिया गया था।
मुखबिर खास की सूचना पर थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त महेश वर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य अभियुक्त ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथियों के सहयोग से मंशाराम यादव का पहले अपहरण किया उसके बाद अवैध एसबीबीएल बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दिया तथा माझा में शव को जमीन में गाड़ दिया था। महेश वर्मा की निशानदेही पर मृतक मंशाराम यादव का शव जमीन से निकलवाकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मुख्य अभियुक्त 35 वर्षीय महेश वर्मा पुत्र स्व. सरदार वर्मा निवासी दहलवा अमसिन व सह अभियुक्त 22 वर्षीय रमेश कुमार निषाद पुत्र राम कुमार निषाद निवासी मूड़ाडीहा माझा 24 वर्षीय अर्जुन निषाद पुत्र सुनील पुत्र झिनकान निषाद निवासी मूड़ाडीहा व 20 वर्षीय कुंदन उर्फ बृजेश निषाद पुत्र अमरनाथ उर्फ ढ़ोढे निवासी मूड़ाडीहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आलाकत्ल बिना बट की बन्दूक, तीन जिन्दा कारतूस व एक खोखा जिसे बंडल में बांधकर रखा गया था, महेश वर्मा के कब्जे से बरामद किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। हत्यारोपियों को पकड़ने ावले पुलिस दल में महाराजगंज थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक नन्द हौसिला यादव, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक रामा शंकर सरोज व आरक्षीगण विन्द्रेश यादव, सर्वेश यादव, अवधेश यादव, सूर्य प्रकाश चुर्तवेदी, मनोज कुमार यादव, अनुराग दयाल, गिरीश कुमार, प्रताप सिंह अत्री, सागर कुमार शामिल थे।