in

अमेरिका में कोरोना की वैक्सीन का सफल परीक्षण

अमेरिका के शेयर बाजार भारी उछाल

वर्ल्ड । अमेरिकी दवा निर्माता कम्पनी मेडरोना ने सोमवार को वैक्सीन के सभी ट्रायल सफल रहे है. वॉल स्ट्रीट जर्नल की खब़र के अनुसार कम्पनी ने बताया कि आठ लोगो पर किये गए टेस्ट के नतीजे कामयाब रहे और ये कोरोना के सभी लक्षणो से निपटने में सक्षम है.
हालाकि ये अभी ट्रायल प्रकिया में है और दूसरे चरण में लगभग 600 लोगो पर इसका परीक्षण किया जायेगा अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अन्त तक या 2021 के शुरूवात तक वैक्सीन उपलब्ध हो जायेगी.

What do you think?

मिल्कीपुर : दिन दहाड़े गोली कांड 2 की मौत

मंशाराम हत्याकाण्ड का खुलासा, चार गिरफ्तार