अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी पर पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।डॉक्टर ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है प्रकरण में पुलिस मारपीट और जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात में जुट गई है।
बतादे कि पवन सिंह पुत्र सुरेश सिंह आयु 32 वर्ष ग्राम पलौली थाना असंदरा जनपद बाराबंकी बुधवार को अपनी ससुराल इनायतनगर थाना क्षेत्र के गांव घूरेहटा मजरे जहांपुर आया था। चर्चा है कि किसी बात को लेकर उसका ससुरालीजनो से विवाद और मारपीट हुआ जिसके बाद ससुराली जनों ने उसको जिंदा जलाने की कोशिश की। इस कोशिश में वह गंभीर रूप से झुलस गया। मामले की जानकारी पर पुलिस ने तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
मामले की विवेचना कर रहे इनायत नगर थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक अमर बहादुर पटेल ने जिला अस्पताल प्रशासन को पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करने का प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते मेडिकल परीक्षा नहीं हो सका और उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। चर्चा है कि जांच में जुटी इनायत नगर थाना पुलिस ने ससुराली जनों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी इस मामले में पुलिस कुछ बोलने को तैयार नहीं है।