-पुलिस कर रही प्रेमी के दोस्त व उसकी पत्नी से पूछताछ
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पाराताजपुर में लावारिश हाल में गुरुवार को एक बोरी में युवती का शव मिलने के बाद हलचल मच गई। मृतका की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के पिरखौली निवासी के रूप में हुई है। बुधवार को उसके प्रेमी को गंभीर घायल हाल में अस्पताल लाया गया था जहां से उसे लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर बोला जांच पड़ताल कराई है। प्रेमी के दोस्त और उसकी पत्नी से पूछताछ में जुटी है।
सुबह हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित पाराताजपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के पास स्थानीय लोगों ने प्लास्टिक की एक बोरी में ऊट का शो देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। बोरी में युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई।
हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की,लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाए जाने के काफी देर बाद उसकी शिनाख्त पिरखौली निवासी के रूप में हुई । पता चला कि वह अपने प्रेमी सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र निवासी विकास पाल से मुलाकात के लिए प्रेमी के दोस्त पर ताजपुर निवासी जय सिंह चौरसिया के घर आई थी। चर्चा है कि यहीं पर किसी बात को लेकर प्रेमी और प्रेमिका के बीच विवाद हुआ और प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल प्रेमी विकास पाल को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था। मामले में पुलिस में प्रेमी के दोस्त जय सिंह चौरसिया और उसकी पत्नी से पूछताछ शुरू कर दी है प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि प्रेमी पर हमले के बाद युवती ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली और कानूनी जंजाल से बचने के लिए प्रेमी के दोस्त ने उसके शव को बोरी में रखकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पास फेंक दिया।
एसपी राजकरन नैयर का कहना है कि मृतका की साइनस के बाद पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। क्षेत्राधिकार मिल्कीपुर श्री यश त्रिपाठी के नेतृत्व में घटना के हर पहलू की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी