in ,

सुकन्या समृद्धि से बेटियों को करें आर्थिक मजबूत : पी. के. सिंह

-अयोध्या प्रधान डाकघर में खुला स्पेशल काउंटर

 

अयोध्या। अमृतपेक्स सुकन्या समृद्धि दो दिवसीय अभियान 9 से 10 फरवरी को मण्डल के सभी डाकघरों में शुरू हो गया है । अयोध्या प्रधान डाकघर में अपने बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह रहा कतारबद्ध होकर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा रहीं हैं । अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि सुकन्या समृद्धि से अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है जब बेटियाँ आर्थिक रूप से मजबूत होंगी तभी उनके सपनों का साकार किया जा सकेगा ।

सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा लेने मात्र से ही भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को विराम लगाया जा सकता है इसीलिए बेटियों को आर्थिक आजादी देने एवं उनके भविष्य को सँवारने के लिए हम सभी का दायित्व है कि आस पास के बच्चियों के अविभावकों को डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें । इस योजना में छोटी छोटी रकम जमा करने से बेटियों के पढ़ाई व विवाह के समय लाभ होगा । श्री सिंह ने इस महापर्व में सभी से अपने बेटियों के भविष्य सँवारने के लिए खाता खुलवाने की अपील किया । सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने बताया कि यह सुकन्या समृद्धि अभियान 9 व 10 फरवरी को मण्डल के सभी डाकघरों में विशेष रूप से आयोजित किया गया है ।

मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता रुपया 250 में नवजात से 10 वर्ष तक आयु की बच्चियों का खाता खोला जाता है और अविभावक को 14 वित्तीय वर्ष ही पैसा जमा करना होता है उसके पश्चात 21 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार ब्याज के साथ भुगतान किया जाता है पढ़ाई या अन्य जरूरत पड़ने पर 18 वर्ष बाद आधा पैसा निकाला जा सकता है खाता खोलने के लिए अविभावक का आधार कार्ड, 2 फोटो, तथा बेटी का जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक होगा । साथ ही यह भी बताया कि खबर लिखे जाने तक 1500 से अधिक खाते खोल दिए गये थे

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गुप्तारघाट के विकास व  सौन्दर्यीकरण का डीएम ने किया निरीक्षण

ब्राह्मण सम्मेलन में जुटी भीड़ से गदगद दिखे लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद