रक्तदान में प्रथम स्थान पर मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– संस्था अध्यक्ष को प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न व शील्ड देकर किया गया सम्मानित

अयोध्या। विश्व रक्तदाता दिवस के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय अयोध्या द्वारा ब्लड बैंक परिसर में आयोजित किया गया,उक्त संगोष्ठी में जिले में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए 13 संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति प्रथम स्थान पर रहा जिन्होंने दस कैम्प के माध्यम से 239 यूनिट ब्लड डोनेट कराया जिसके लिए जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ चंद्र भूषण नाथ त्रिपाठी ने संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त को प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न व शील्ड देकर सम्मानित कर संस्था के कार्यो की सराहना किया। वही दूसरे स्थान पर सावन कृपाल रूहानी मिशन अयोध्या( 55 यूनि व तीसरे स्थान पर एनटीपीसी टांडा ( 50 यूनिट)रही। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ फ़ुजैल अंसारी व चिकित्सक डॉ सादिक अहमद ने रक्तदाताओं के समस्याओं को निराकरण कर ब्लड बैंक की उपलब्धियों को साझा किया।

उक्त संगोष्ठी में संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि डोनर कार्ड की वैधता केवल तीन महीने होने के चलते अन्य संस्थाएं रक्तदान में रुचि नही ले रही है जिसके चलते चलते ब्लड बैंक में खून की किल्लत निरन्तर बनी हुई है लिहाजा डोनर कार्ड की वैधता कम से कम 6 महीने होनी चाहिए। संस्था महामंत्री रोहित जायसवाल व कोषाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा ने कहा कि बीसीटीवी बैन पिछले 6 महीने से बिगड़ी हुई है जिसके वजह से आउट डोर कैम्प नही हो पा रहे है लिहाजा जिला हॉस्पिटल इसे गंभीरता से लेते हुए इसे जल्द ठीक कराएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आउट डोर कैम्प हो सकें। संस्था सचिव विकास सोनकर ने बताया कि थैलीसीमिया, किडनी, कैंसर आदि गंभीर गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग संस्था से संपर्क करके बिना शर्त के कभी भी ब्लड प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े  माझा बरहटा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण

इस मौके पर संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि अपनी आँखों के सामने बी निगेटिव ब्लड ग्रुप के अभाव में 8 साल के मासूम बच्चे को मरते देख आत्मा कांप उठी और उसी दिन मैंने संकल्प लिया कि अब ब्लड के अभाव में जिले के अंदर किसी भी मरीज की जान न जाने पाए जिसके लिए 500 रक्तदाताओं की टीम तैयार है जो मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के बैनर तले नियमित रक्तदान करते है और लोग इस मुहिम से जुड़े इसके लिए लोगों में निरन्तर जागरूकता अभियान निरन्तर चलाए जा रहें है। आगे उन्होंने कहा कि मेरा ब्लड ग्रुप दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी निगेटिव है और खुद 33 बार ब्लड डोनेट कर चुका हूं और इसके लिए जिले के अलावा विभिन्न प्रदेशों में दर्जनों राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है जिसमे रक्त योद्धा सम्मान, अयोध्या रत्न सम्मान, ब्लड कमांडों सम्मान, वेलफेयर आवार्ड, स्वदेश सम्मान व अन्य है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya