in ,

प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी को मिला एक और सम्मान

पीएम मोदी पर बन रही फ़िल्म के मुहूर्त पर होटल ताज लखनऊ में किये गये सम्मानित

अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को 29 वर्ष बाद एक इंटरव्यू लेने के कारण अब सम्मान मिला है जो पत्रकारिता जगत के लिए बड़े गर्व की बात है आप को बताते चले कि वर्ष 1991 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के दरबार मे तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी जी के साथ एक रथ यात्रा लेकर आये थे तभी वे राम लला का दर्शन करने गर्भगृह में गए थे तभी वहाँ उनका इंटरव्यू वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी ने लिया था और उनकी तस्वीरे खीची थी जो 29 वर्ष बाद सोशल मीडिया में वायरल हुई और देश नामीगामी न्यूज चैनलों पर इस तस्वीर को कैमरे में कैद करने वाले प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी सुर्खियों में आये जिसमे आज तक न्यूज चैनल की मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप व चित्रा त्रिपाठी ने न्यूज चैनल पर महेंद्र त्रिपाठी की खूब तारीफ की और उनका इंटरव्यू दिखाया तथा उनके महत्व के बारे में उसके बाद एबीपी न्यूज चैनल इंडिया टीवी जी न्यूज लाइव टुडे लाइव इंडिया एम एच1 के एंकर वरुण गोयल ने खूब तारीफ की तथा बीबीसी लन्दन पर श्री त्रिपाठी छाए रहे यहां तक कि पाकिस्तान के चैनलों पर भी महेंद्र त्रिपाठी छाए रहे

अब प्रधानमंत्री मोदी पर फ़िल्म बन रही है तो निर्माता निर्देशक सुभाष मलिक बॉबी कैप्टन राज माथुर व जानेमाने मशहूर अभिनेता राजामुराद अभिनेता सुरेंद्र पाल प्रेदश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फ़िल्म के मुहूर्त शार्ट पर उन्हें लखनऊ होटल ताज बुला कर उन्हें सम्मानित किया तथा मुहूर्त पूजन में भी उपस्थित रहे इस अवसर पर अयोध्या दशरथ गद्दी के श्रीमहंत बृजमोहन दास महराज व महन्थ राज कुमार दास तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे सभी ने महेंद्र त्रिपाठी की भूरी भूरी प्रसंसा कीक्योंकि की महेंद्र त्रिपाठी ने न्यायालय में राममंदिर के सबूत दिए थे जो फैसले में काम आए हैं और राममंदिर के 2 मुकदमों में गवाह भी रहे हैं जिसमे सरकार बनाम लाल कृष्ण आडवाणी व सरकार बनाम पवन पांडेय है और उनकी गवाही से सभी राम भक्त बरी भी हुवे हैं और 5 अगस्त 20को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी जो 29 वर्ष पहले राम लला के दरबार मे राममंदिर निर्माण का संकल्प महेंद्र त्रिपाठी के समक्ष लिया था जिसका खुलासा देश विदेश के चैनलों पर हुआ इस लिए यह फ़िल्म उत्तरप्रदेश के खास शहरों में शूटिंग चल रही है और जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसे भी पढ़े  तुलसी स्मारक भवन का 19 करोड़ की लागत से किया जा रहा जीर्णोद्धार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नौकरी की लालच में विकलांग शिक्षक पत्नी की हत्या

संघ के संघचालक ने सरकार को दिखाया आईना