मुख्यमंत्री शीघ्र ही करेंगे शिलान्यास
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर की शीघ्र स्थापना के लिए अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र त्रिपाठी ने राजधानी जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट किया और उन्हें मांगपत्र सौंपा।
सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर लौटे महेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि अर्न्तराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का निर्माण 11 करोड़ रूपये से होगा और मुख्यमंत्री शीघ्र ही शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही अयोध्या आयेंगे और मीडिया सेंटर का शिलान्यास करेंगे। निर्माण राशि की स्वीकृति पहले ही हो चुकी है। मुलाकात के दौरान पत्रकार मुकुल श्रीवास्तव, के. बी. शुक्ला व अनूप कुमार भी साथ थे।