चुनाव में महिलाएं थाली पीटकर जनता को करेंगी जागरूक
अयोध्या। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी को जिताने के लिये महिलाओं का अहम रोल होगा। चुनाव में महिलायें थाली पीटकर गॉंव-गॉंव, गली-गली प्रचार-प्रसार की कमान सम्भालकर जनता को जागरूक करेंगी और पूर्व की सपा सरकार में हुए विकास कार्यों के बारे में बतायेंगी। यह बातें पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क अभियान के 13वें दिन आयोजित समाहा कला, समाहाखुर्द, मोहतसिमपुर और मसिनिया में कहीं। उन्होंने कहा कि देश की भाजपा सरकार ने केवल पूॅंजीपतियों को फायदा पहुॅंचाया है। देश व प्रदेश का किसान व व्यापारी परेशान है और आम-आदमी भाजपा की गलत नीतियों के कारण हैरान है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सपा-बसपा के गठबन्धन से घबरा गये हैं। भाजपा के लोग जातियों को जातियों से लड़ा रहे हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि समाहा कला की चौपाल की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेश कोरी व संचालन प्रधान देशराज यादव ने किया। समाहाखुर्द के कार्यक्रम की अध्यक्षता साधु यादव व संचालन अंकित कोरी ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि मोहतसिमपुर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान गोपीनाथ वर्मा व संचालन रामजनम ने किया। मसिनिया चौपाल की अध्यक्षता प्रधान सांवरा देवी व संचालन बसपा के वरिष्ठ नेता दीनानाथ पासी ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि जनपद की पॉंचों विधान सभाओं में जनसम्पर्क अभियान अपने चरम पर है। अयोध्या विधान सभा के अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, बीकापुर विधान सभा के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, रूदौली विधान सभा के निवर्तमान अध्यक्ष छोटेलाल यादव, गोशाईगंज विधान सभा के अध्यक्ष सियाराम निषाद व मिल्कीपुर विधान सभा के अध्यक्ष डा0 वेद प्रकाश यादव की अध्यक्षता में जनसम्पर्क अभियान पूरे उत्साह के साथ चल रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान का समापन 20 जनवरी रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल करेंगे। उनके आगमन को लेकर लोहिया पुल, मुबारकगंज, कॉंटा, टोल प्लाजा, नाका बाईपास, देवकाली, शंकरगढ़, दर्शननगर, कुर्की चौराहा, पूरा बाजार, मयाबाजार व गोशाईगंज आदि स्थानों पर जोरदार स्वागत होगा। चौपाल कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, बाबूराम गौड़, छोटेलाल यादव, विनोद कनौजिया, प्रमोद चौधरी, मंजीत यादव, रामकृपाल वर्मा, सत्यनारायण, सुनील विश्वकर्मा, देवेन्द्र मौर्या, वंशराज चौरसिया, संजय पासवान, रामधीरज, कृष्णा प्रजापति, राम अछैबर मौर्या, वीरेन्द्र गौतम, शैलेन्द्र यादव, एस0के0 रावत, सुनील रावत, मंशाराम पासी, शिवकुमार गौड़, दिलीप रावत आदि मौजूद थे।