in ,

रिपोर्ट व कार्रवाई के लिए चित्रकूट के महंथ ने दिया धरना

अयोध्या।  एक माह से ज्यादा समय पूर्व बेटे की संदिग्ध मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को चिटकूट के एक महंत ने परिवार के साथ धरना दिया।  सदर तहसील के तिकोनिया पार्क पहुँच सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया है।

गौरतलब है कि तारुन थाना क्षेत्र के नंसा बाजार निवासी एक युवक की 4 जुलाई को संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी।  युवक का शव छत के हुक से फंदे के सहारे लटका मिला। परिवार का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने युवक की हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।  वहीं इलाके की पुलिस  का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है।

मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए परिवार अधिकारीयों से लेकर सीएम दरबार तक फरियाद कर चुका है। युवक के पिता   चित्रकूट के एक मंदिर के महंत विजय दास का कहना है कि पुलिस की लीपापोती को लेकर पत्नी, बहु और अन्य सदस्यों के साथ धरना देने को मजबूर होना पड़ा।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भूमि अधिग्रहण को लेकर भाकियू ने किया धरना प्रदर्शन

“अयोध्या हाट” के रूप में विकसित होगा चौधरी चरण सिंह घाट