-खनन अधिकारी एवं पुलिस टीम ने 3 लाख 25 हजार का ठोंका जुर्माना
मिल्कीपुर। इनायत नगर पुलिस और खनन अधिकारी की संयुक्त टीम ने इनायतनागर थाना क्षेत्र में अवैध खनन में लगे एक जेसीबी और पांच ट्रैक्टर ट्राली रंगे हाथ पकड़ लया है। छापेमारी में मौजूद अधिकारियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवा तीन लाख का जुर्माना भी ठोक दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला खनन अधिकारी डॉ दीपक सिंह व इनायत नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम बीते बृहस्पतिवार की रात में अछोरा गांव में अवैध मिट्टी खनन की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची तो वहां मिट्टी लदी पांच ट्रैक्टर ट्राली सहित एक जेसीबी पकड़ी गई।
प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अछोरा गांव में एक वाणिज्यिक प्रतिष्ठान का निर्माण कार्य चल रहा है। यह मिट्टी खनन उसी के लिए हो रहा था। इनायत नगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए मौके पर मिली सभी गाड़ियों को सीज कर दिया है। इसके अलावा खनन अधिकारी डॉ दीपक सिंह ने अवैध खनन में पकड़ी गई गाड़ियों पर 3 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।