बाबू पृथ्वी सिंह स्मृति महिला-पुरूष हैण्डबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन
अयोध्या। उर्मिला कालेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेण्ट कोटसराय में होने वाले सीनियर राज्य महिला हैण्डबाल चैम्पियनशिप एवं राज्य आंमत्रण पुरूष के हैण्डबॉल प्रतियोगिता में आज प्रथम पाली में महिला वर्ग का सेमी फाइनल मैच खेला गया जिसमें अयोध्या, बस्ती, कानपुर , तथा लखनऊ की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पहले मैच में अयोध्या ने कानपुर को 20-15 के अंतर से हराकर फाइनल मैच के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया, वही दूसरी ओर लखनऊ और बस्ती के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में लखनऊ ने बस्ती को 23-14 के अंतर से हराकर फाइनल में अपनी दावेदारी पक्की कर ली। इसके उपरांत पुनः बस्ती और कानपुर के बीच हैण्ड लाइन के लिए मैच खेला गया जिसमें बस्ती ने कानपुर को 16-12 के अंतर से हरा कर प्रतियोगिता में अपना तीसरा स्थान पक्का कर लिया । मध्यान के पश्चात अयोध्या तथा लखनऊ के बीच प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया जिसमें लखनऊ ने अयोध्या को 24-14 के अतंर हराकर महिला वर्ग के मैच में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रतियोगिता की विजेता टीम रही।
इस मौके पर खेल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि और बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर0 एस0 कुशवाहा जी ने प्रतियोगिता के विजेता टीम व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरष्कार प्रदान कर प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होने इस प्रतियोगिता आयोजक तथा उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू भैया को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों के उत्तसाह वर्धन हेतु किये गये कार्य के लिए बधाई ज्ञापित किया। उन्होने ने कहा कि इस प्रकार के अयोजन से प्रदेश में खिलाड़ियो हैण्ड बॉल मैच के प्रति जागरुकता व्याप्त होगी और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम होगा। उन्होने एशिया हैण्ड बॉल ऐसोसिएसन के अध्यक्ष आन्देश्वर पाण्डेय जी को प्रकार के आयोजन के प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। एशिया हैण्ड बॉल ऐसोसिएसन के अध्यक्ष आन्देश्वर पाण्डेय ने हैण्डबॉल के ओल्ड एसोसियेसन की मान्यता के लिए सहमति दी तथा जिसके अध्यक्ष के रुप में उन्होने बब्लू सिंह की पत्नी श्रीमती अनिता सिंह को नियुक्त किया। इस मौके पर संस्था के संचालक इच्छा राम सिंह,, बनारस के कपिल पाण्डेय, राम विलास, पूर्व प्रमुख जगमोहन सिंह , पूर्व विधान परिषद सदस्य मनोज सिंह गुड्डू भैया, डी0के0 मिश्रा, दिलीप विमल, दिलीप रावत जि0 प0 स0 , महेन्द्र आनन्द, दुबई से आयी सीनियर हैण्डबॉल खिलाडी मृदुला, हैण्डबाल की राष्ट्रीय खिलाडी रीतू ध्यानी, सबीना मिर्जा, दिव्या दीक्षित, मीरा भटनागर, सिवेन्द्र सिंह, चन्द्रभान सिंह,, प्रवेश वर्मा, सुभम् ओझा, विनोद तिवारी, श्रीमती मयूरी तिवारी, अरुण मिश्रा आदि उपस्थित रहें।