Breaking News

अयोध्या जनपद को घोषित किया गया सौभाग्यशाली

गॉव, गरीब व खलिहान के सपने को प्रधानमंत्री ने किया पूरा : रामचन्द्र यादव

अयोध्या। आयुक्त कार्यालय के गॉधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अयोध्या को सौभाग्यशाली घोषित किया गया। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के एकात्मवाद के रास्ते पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मंहत योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चलकर प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुॅचाने का कार्य किया है। चाहे प्रधानमंत्री आवास हो, शौचालय, उज्जवला योजना के तहत सिलन्डर व चूल्हा के पश्चात प्रधानमंत्री सहज बिजली घर-घर योजना, सौभाग्य योजना तक हर गॉव हर मजरे और घर-घर में विद्युत लाइन पहुॅचाने का कार्य किया है ताकि हर घर में रोशनी हो। अयोध्या विधायक बेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारे मूलभूत सुविधाओ बिजली, सड़क, पानी ग्रामीण क्षेत्रो में पहुॅचाने में विफल रही है जबकि केन्द्र व प्रदेश की सरकार के मिलकर हर योजनाओ का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति तक पहुॅचाने के साथ मूलभूत सुविधाओ बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा आदि हर व्यक्ति तक पहुॅचाने में सफल रही है। विधायक रूदौली रामचन्दर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गॉव, गरीब और खलिहान का जो सपना प्रधानमंत्री ने देखा था उसे पूरा किया है। चाहे स्वच्छता की बात हो तो शौचालय बनवाये गरीबो को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया अब हर घर को रोशनी से युक्त किया है। उन्होंने कहा कि 70 वर्षो के बाद अब हर क्षेत्र में बिजली पहुॅची है इसके लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार बधाई के पात्र है। भाजपा अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल ने कहा कि विद्युत क्षेत्र के जनपद में पहले 02 डिवीजन थे अब 05 डिवीजन हो गये है विद्युत आपूर्ति में लगातार सुधार हो रहा है। एक बार पुनः देखने की आवश्यकता है कि निःशुल्क विद्युत कनेक्शन से कोई छूटा न हो।
इस अवसर पर जनपद के जिलाधिकारी ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत अबतक कुल 93866 कनेकशन ग्रामीण क्षेत्रो में निर्गत किये गये है। इस योजना के अन्तगर्त गरीब परिवारो को मुफ्त कनेक्शन के साथ केबल, मीटर, एक एलईडी बल्फ, एमसीवी, एक साकेट प्वंइट मुफ्त दिया गया है। उपरोक्त के अतिरिक्त दूरस्थ क्षेत्रो के 102 मजरा में 333 लाभार्थी निके यहॉ विद्युत लाइन पहुॅचाने में व्यय अधिक आ रहा था उनके घर को रोशन करने हेतु नेडा को सूची एवं धनराशि उपलब्ध करा दी गई है उक्त लाभार्थी के घरो को सोलर पैनल द्वारा रोशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 287 करोड़ की लागत से जनपद के 143 मजरे जो पूर्णतः विद्युत विहीन थी को मेसर्स बजाज इलेक्ट्रिकल द्वारा विद्युतीकरण किया जा चुका है, 6749 मजरो में मीटर स्थापना के साथ 129.70 किलामीटर एलटी लाइन 73.12 कि0मी0 एचटी लाइन का निर्माण कर हर क्षेत्र को रोशन कर घर-घर में विद्युतीकरण का कार्य किया गया यह कार्य समय से पहले पूर्ण हुआ जिसके लिए बजाज कम्पनी व विद्युत विभाग के सभी अधिकारी बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या बेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली रामचन्दर यादव, जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय उर्फ बादल, जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार पाठक, अधीक्षण अभियन्ता एएस रघुवंशी, मुख्य अभियन्ता एके सिंह, अधिशाषी अभियन्ता प्रथम मनोज गुप्ता द्वितीय, रोहित सिंह तृतीय एके शुक्ला मिल्कीपुर, चतुर्थ, जेके सोनकर रूदौली व बजाज कम्पनी के सुखारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  सीएम योगी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरणों में झुकाया शीश

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन

-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.