फैजाबाद के आकाश यात्री निवास की घटना
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइन ईदगाह के सामने स्थित आकाश यात्री निवास में प्रेमी-प्रेमिका ने कीटनाशक जहर पी लिया जिसमें प्रेमिका की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय रविन्द्र कुमार कुमार पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी कल्लीपुर थाना मिर्जामुराद पुर जिला वाराणसी अपने ही गांव की 15 वर्षीय खुशी पुत्री दयाराम बीते 24 जुलाई को लेकर आया था और सिविल लाइन स्थित आकाश यात्री निवास में कमरा लेकर रुका हुआ था। शुक्रवार को लगभग 11 बजे खुशी की लाश कमरे में मिली वहीं रविन्द्र कुमार पटेल अचेत अवस्था में मिला जिसे सिविल लाइन चैकी इंचार्ज संजीव प्रकाश सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने खुशी को मृतक घोषित करते हुए शव को मर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली नगर पुलिस ने भेज दिया है। रविंद्र कुमार पटेल बीएससी सेकेंड ईयर का नंदिनी महाविद्यालय नवाबगंज का छात्र है मजिस्ट्रेट द्वारा लगभग 12.30 पर बयान ले लिया है। आकाश यात्री निवास के मैनेजर देवव्रत सिंह के अनुसार दोनों ने अपनी आईडी दिखाकर नवाबगंज स्थित कॉलेज में परीक्षा देने की बात की थी और रिलेशन में भाई बहन बताया था। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि प्रेमी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है । कमरे से कीटनाशक दवा की शीशी भी बरामद की गयी है। फिलहाल प्रेमिका के शव को कब्जे में ले लिया गया है और प्रेमी का इलाज अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों के परिजनों को मामले की सूचना दी गयी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जायेगी।