अखिल भारतीय विद्याथी परिषद का हुआ दो दिवसीय अभ्यास वर्ग

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर में दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन शुक्रवार को उद्घाटन विभाग संगठन मंत्री अभिलाष , राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा , प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मीनू दूबे , महानगर अध्यक्ष मोनिका परमार , पूर्व विभाग संगठन मंत्री मानस भूषणराम व महानगर मंत्री शशांक कसौधन ने संयुक्त रूप से किया द्य कार्यक्रम का संचालन जिला सह संयोजक शिवम मिश्रा ने किया। अभ्यास वर्ग में 200 कार्यकर्ताओं को संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में सिखाया गया। प्रथम सत्र में सैद्धान्तिक भूमिका विषय पर मानस भूषण व डॉ मीनू दूबे ने अपना वक्तव्य देते हुए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किय। द्वितीय सत्र में डॉ नागेंद्र सिंह ने कार्यपद्धति पर विषय रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपनी अनूठी कार्यपद्धति के कारण ही 70 वर्षों से अनवरत चल रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा ने कार्यकर्ता विकास विषय पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का आधार है और उनके द्वारा ही संगठन के कार्य को आगे बढ़ाया जाता है। तृतीय सत्र में छात्र संघ विषय पर अपना वक्तव्य प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अंकुर सिंह , जिला सह प्रमुख शुचिता पाण्डेय व विभाग संयोजक अंकित त्रिपाठी , जिला संयोजक नवीन ने दिया द्य चैथे सत्र में जिला प्रमुख मनीष सिंह ने सेल्फी विथ कैम्प्स यूनिट के बारे में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। विश्वविद्यालय संपर्क प्रमुख विवेक सिंह ने सदस्यता के बारे में कहा कि छात्रों की बीच मे विद्यार्थी परिषद के कार्यों को बताकर उन्हें सदस्य बनाना चाहिए। इस अभ्यास वर्ग में सह मंत्री यश अग्रवाल , युगल तिवारी , कीर्तिधर , विवि विस्तारक अभिषेक , विवि य इकाई अध्यक्ष अमरेन्द्र , अरविंद , आशुतोष , अमन श्रीवास्तव , प्रवीण , विक्रांत मिश्रा, अमन गुप्ता , शुभम , सूर्यप्रकाश मौर्या , आजाद सिंह , कार्तिकेय पाठक , आशुतोष श्रीवास्तव , सौरभ , अर्पित , विभाग छात्रा प्रमुख आकांक्षा पाण्डेय , दीप्ति , जिला छात्रा प्रमुख अन्नू तिवारी , शिल्पा , कोमल ,पूजा कौशल , सिमरन , शुरभी आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें।