इस वर्ष विनर को 71 हजार रूपये व प्रदान की जायेगी ट्राफी : सुप्रीत कपूर
फैजाबाद। सिविल लाइन स्थित एक होटल मे प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के निर्देशक सैय्यद सुबहानी ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए बताया के स्व. राकेश चन्द्र कपूर उर्फ पल्लू भइया मेमोरियल फैजाबाद प्रीमियर लीग एफ0पी0एल0-7 का आगाज 8 दिसम्बर को मकबरा स्थित डॉ अम्बेडकर स्पोर्ट स्टेडियम के मैदान पर होगा लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता 17 दिसम्बर तक चलेगी।
अयोजन सचिव सुप्रीत कपूर ने बताया कि इस वर्ष इनामी राशि पिछले वर्ष से बढ़ाकर विनर 71000/- वह चमचमाती ट्राफी प्रदान की जायेगी साथ ही वह रनर को 51000/- ट्राफी के साथ प्रदान की जायेगी विजेता टीम को दिये जाने वाला प्रथम पुरस्कार स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति मे प्रदान की जायेगी। इस प्रतियोगिता मे 12 टीमे प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जिसमे मुख्य रूप से मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ, आजमगढ़, इण्डो नेपाल, स्टार्स एवं फैजाबाद की टीमे खेलेंगी खिलाड़ियो को प्रदान की जाने वाली कुल इनामी राशि 151000 रूपये की होगी यह प्रतियोगिता लाल गेंद और सफेद किट मे खेली जायेगी। खिलाड़ियों के खाने व रहने की उचित व्यवस्था की जायेगी। इस मौके पर दीपू मिश्रा, सैय्यद आसिफ, दीपेन्द्र श्रीवास्तव, योगेश्वर सिंह, रोहित अग्रवाल, अनिल सिंह, डॉ ओ0पी0 सहाय, स्वप्निल, शुभम, हमजा, कासिम व माजिद उपस्थित रहें।