The news is by your side.

लूट काण्ड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार, एक फरार

रूदौली । थाना मवई क्षेत्र में कल अपनी पुत्री की बिदाई करके लौट रहे व्यक्ति के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही खुलासा करने का दावा किया है।
कोतवाली रूदौली में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि कोतवाली रूदौली के मो0 फ़ारूक़ निवासी अलमा पुर अपनी विवाहिता पुत्री चांदनी की शादी के बाद ससुराल स्थित थाना असंदरा से बिदाई करके बाइक से लेकर वापस आ रहे थे कि थाना मवई के ग्राम बादे का पुरवा मजरे नरौली के निकट बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शाम 4ः30 बजे सारे जेवरात,पर्स,मोबाइल आदि लूट लिया।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मुताबिक सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी अमर सिंह के निर्देशन में सक्रिय हुई मवई पुलिस ने रविवार की सुबह नरौली ठोकर के पास लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ अमान अली पुत्र अनवर अली निवासी मालिक ज़ादा रूदौली व ललित कुमार पांडेय उर्फ़ कुन्दन पुत्र राजेश कुमार पांडेय निवासी कायस्थाना रूदौली को गिरफ्तार कर लूट का का सामान जिसमे एक पर्स,पासपोर्ट,आधार कार्ड,सोने की अंगूठी,सोने की एक जोड़ी बृजबाला, मंगल सूत्र व मोबाइल और 400/- बरामद कर लिया है। जबकि लूट में शामिल एक अन्य अभियुक्त सद्दाम पुत्र नूर अली निवासी मालिक ज़ादा रूदौली भागने में सफल रहा। जिसे पुलिस ने शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेने दावा किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि लूट की इस घटना में शामिल अभियुक्तो ने यह पहली लूट की घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तो मु0 अ0 सं0 298/18 धारा392/411 के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया इस लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 5000 रूपये के इनाम की घोषणा की गयी है। पुलिस की इस टीम में थानाध्यक्ष मवई रिकेश सिंह,उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप यादव,विनय कुमार सिंह,सुदर्शन प्रसाद,प्रमोद कुमार का0 उदय भान यादव,सतीश कुमार शामिल रहे।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,विनोद कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.