फैजाबाद। लोको रंनिग स्टाफ एसोसिएशन ने फैजाबाद रलवे स्टेशन पर 19 जुलाई तक चलने वाले उपवास आन्दोलन को शुरू किया। आन्दोलनकारी रेल विभाग से रनिंग भत्ते को आरएसी 1980 के फार्मूले से शीघ्र निर्धारण करने और आरबीई 2018 के विसंगति आदेश में व्याप्त लोको रनिंग स्टाफ पेंशनर्स के लिए पेंशन में असमानता को सही करने की मांग कर रहे हैं। उपवास का नेतृत्व शाखा सचिव सभाजीत यादव ने किया। उपवास स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि दूसरे रेल कर्मियों की भांति रेलवे के लोको पायलट और गार्ड को भी भत्ता दिया जाता है जिसे रनिंग भत्ता कहा जाता है इस भत्ते को इनके वेतन के 30 फीसदी तक के हिस्से और देय टीए के हिस्से को मिलाकर बनाया जाता है। यह भत्ता ट्रेन संचालन में दूरी में तय किमी के हिसाब से आरएसी 1980 फार्मूला के अनुसार तय दर से दिया जाता है। जब भी टीए की दर संशोधित या बढाई जाती है रनिंग भत्ते की दर भी बढ़ाई जाती है। यह विधि पिछले 38 सालांे तक अपनाई गयी परन्तु अब रेलवे प्रशासन भेदभाव कर रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.