अयोध्या। भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल कार्यालय फैजाबाद के तत्वाधान में बीमा सप्ताह के अन्तर्गत शहर के अयोध्या एकडेमी स्कूल के परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण की शुरूआत अयोध्या एकडेमी स्कूल के निदेशक श्री प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा की गयी। तत्पश्चात एलआईसी के विपणन प्रबन्धक ए0के0 झा, प्रबन्धक श्री ए0बी0 त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया।
विपणन प्रबन्धक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एलआईसी के सभी मण्डल कार्यालयों द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है तथा उन्होंने यह भी बताया कि आधुनिकता के इस दौर में जिस तरह वनों का विनाश किया जा रहा है इसके परिणाम स्वरूप वायु प्रदूषण में व्यापक वृद्धि हुई है जिससे कि आने वाले पीढ़ी को शुद्ध वायु नहीं मिल सकेगी। अतः हम सभी को पर्यावरण की प्रति सजग रहते हुए पौधारोपण तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए।
अयोध्या एकडेमी स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार तिवारी ने पर्यावरण के प्रति एलआईसी द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की तथा कहा कि प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्राधानाचार्या, शिक्षक तथा एलआईसी की तरफ से शाखा प्रबन्धक सीएम मिश्रा, राघवेन्द्र, अक्षत, नरेन्द्र प्रताप मिश्रा एवं अंकित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice lic पौधरोपण बीमा सप्ताह भारतीय जीवन बीमा निगम
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …