कुमारगंज। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में गुरुवार को शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से एक्रीडेशन के लिए आवश्यक शैक्षणिक सुविधाओं व गुणवत्ता बेहतर करने के लिए 5 करों की इनोवेशन परियोजना का शुभारंभ भी हुआ।
इस संयुक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बृजेन्द्र सिंह तथा भारतीय पौधा कृषि संरक्षण, किसान अधिकार प्राधिकरण के रजिस्ट्रार एवं नेशनल हायर एजुकेशन डायरेक्टरेट के नेशनल डायरेक्टर डॉ आर सी अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति प्रो संधू ने एक आदर्श शिक्षक के गुणों व कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय को गरिमामयी स्थिति में पहुंचाने का आह्वान किया। इसी के साथ कुलपति प्रो संधू ने कहा कि विश्वविद्यालय की मान्यता की दृष्टि से जो परियोजना मिली है वह अनुशासित तरीके व समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करने पर ही अपने उद्देश्य में सफल होगी। कुलपति ने कहा कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर परियोजना की लांचिंग शुभ संकेत है परंतु इसके लिए टीम्भावना के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के स्तर को सुधारने, संसाधनों की उपलब्धता व गुडवत्ता के लिए भारत सरकार जो राशि दे रही है वह हमारे ऊपर ऋण है हमें इसका सदुपयोग करना होगा।
उन्होंने इनोवेशन ग्रांट प्रोजेक्ट को विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर बताते हुए इसे निश्चित समयावधि व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समय से पूरा करने का सुझाव दिया। कुलपति ने कहा कि परियोजना के तहत हमारे शिक्षक व विद्यार्थी विदेशों में प्रशिक्षण व अपने ज्ञान को अद्यतन करने के लिए जा सकतें है तथा विदेशी विशेषज्ञों को विश्वविद्यालय अपने यहां बुला सकता है परंतु इसका सही मायनों में सदुपयोग करना होगा। इस परियोजना से प्रयोगशालाओं का आधुनिकीकरण व आवश्यक संसाधन विश्वविद्यालय हासिल कर सकेगा। प्रो संधू ने कहा कि योजना हासिल करने से ज्यादा महत्व उसे पूरा करने का होता है तभी विश्वविद्यालय को सही मायने में लाभ हासिल हो सकेगा। परियोजना की लांचिंग पर विशिष्ट अतिथि डॉ आर सी अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार देश के कृषि विश्वविद्यालय की शैक्षिक व शोध गुणवत्ता को उच्छिकृत करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग व उनके प्रदर्शन के आधार पर इस योजना के माध्यम से सहयोग कर रही है जिसमें उपलब्ध बजट का आधा भाग विश्व बैंक से ऋण का है तथा आध धन सरकार का है। इस योजना में 11 सौ करों के बजट का प्राविधान है ।
उन्होंने परियोजना के सही क्रियान्वयन के तरीके से अवगत कराते हुए सचेत किया कि यदि निर्धारित कार्यों को निर्धारित समय में नही पूरा किया गया तो योजना बीच में ही बंद की जा सकती है। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ बृजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया उन्होंने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए विश्वविद्यालय को अपने स्तर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को वृंदावन के आध्यात्मिक गुरु कृष्ण मुरारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने विश्वविद्यालय के 66 विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जिन्होंने नेट व जे आर एफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। कार्यक्रम में अतिथियों ने डॉ ओपी राव,डॉ आर के जोशी,डॉ पीके सिंह, डॉ हरनाम सिंह,डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय,डॉ ए के गंगवार,डॉ सीताराम मिश्रा,डॉ डी के द्विवेदी,डॉ सुबोध कुमार को शिक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो संधू ने डॉ आर सी अग्रवाल को स्मृतिचिन्ह स्वरूप राम दरबार भेंट किया। कार्यक्रम में परियोजना की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय में परियोजना के नोडल आफिसर डॉ हरनाम सिंह ने दी। धन्यवाद ज्ञापन कृषि अधिष्ठाता डॉ पी के सिंह ने ज्ञापित किया।
16