-एंटी करप्शन सेल ने मोदहा चौराहे से किया गिरफ्तार, दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर मांगा रूपया
अयोध्या। एंटी करप्शन सेल ने दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर तीन हजार की रिश्वत ले रहे एक लेखपाल को मोदहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। थाना कैंट पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
एंटी करप्शन सेल के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत गद्दोपुर मझवा निवासी कृष्ण भूषण पशु चिकित्सक हैं। उन्होंने सेल को लिखित शिकायत दी थी कि सोहावल तहसील में तैनात लेखपाल दिनेश कुमार (56) ने उनसे दाखिल खारिज की रिपोर्ट लगाने के नाम पर तीन हजार रुपये मांगे हैं। धनंजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद से आरोपी पर नजर रखी जा रही थी।
गुरुवार को थाना रौनाही क्षेत्र के रैथुवा निवासी आरोपी लेखपाल दिनेश कुमार ने कृष्ण भूषण को पैसे लेकर मोदहा चौराहे पर बुलाया था। कृष्ण कुमार आरोपी को पैसे दे ही रहा था कि वहां मौजूद सेल के कर्मचारियों ने आरोपी को तीन हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।