The news is by your side.

‘लेबर अड्डा’ का हुआ लोकापर्ण

 

फैजाबाद। गरीब और दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार को बढ़ाने में सहायक कम्पनी “लेबर अड्डा” का लोकार्पण सांसद लल्लू सिंह और अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा चैक स्थित लेबर मण्डी मे फीता काट कर किया गया, साथ ही अयोध्या विधायक ने लेबर अड्डा कम्पनी की साईकिल योजना का शुभारम्भ किया जिसके अन्तर्गत 50 मजदूरों को निःशुल्क साईकिल वितरित की जायेगी।

Advertisements

उद्घाटन के दौरन उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये सांसद लल्लू सिंह जी ने कहा कि यह योजना गरीब मजदूरों के लिए अत्यंत लाभदायक है, इस योजना को सभी मजदूरों तक पहुँचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं जाये। ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं को शासन स्तर से भी प्रोत्साहन दिलाने का प्रयास किया जायेगा। नगर विधायक ने कहा कि पूरे भारत वर्ष को डिजिटल बनाना मोदी और योगी की सरकार का लक्ष्य है, और यह लक्ष्य तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक गांव के गरीब मजदूर, किसान सभी इससे नहीं जुडते। हमारे किसान भाइयों को कृषि ऐप जैसी तकनीकियों से डिजिटल किया जा रहा है, इसी क्रम में लेबर अड्डा का मजदूरों को डिजिटल सुविधाओं से जोडना एक सराहनीय कार्य है, जिसकी तारीफ मोदी  द्वारा भी की गई है। कम्पनी के सी0एम0डी0 इन्द्रभूषण अस्थाना और सी0ओ0ओ0 विभूति मोहन ने कम्पनी के कार्यो को  बताते हुये कहा कि कम्पनी का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को उनके आधार कार्ड के भौतिक सत्यापन के पश्चात् “काॅल सेन्टर” एवं “मोबाइल एप“ से जोड़ कर लेबर की तलाश करने वाले नजदीकी ग्राहकों से जी.पी.एस. की सहायता से सम्पर्क करने में एवं उन्हे अधिक से अधिक रोजगार दिलाने की सुविधा की इस “अद्वितीय प्रक्रिया” की शुरूआत एवं इसका प्रथम माह का “फ्री ट्रायल” सभी श्रमिको को निःशुल्क पंजीकरण के उपरान्त प्रदान करना है, साथ ही कम्पनी अपने स्तर पर यह प्रयास भी कर रही है हमारे द्वारा पंजीकृत मजदूरों को शासन स्तर पर दी जाने वाली सारी सुविधाएं भी प्राप्त हो सके। इसमें 27ग्7 कोई भी ग्राहक लेबर अड्डा ऐप से अपने नजदीकी मजदूर को बिना लेबर अड्डा गए हुए घर अथवा कार्यस्थल पर बुलाकर कार्य करवा सकता है। मजदूर आधार कार्ड धारक होता है। उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के मुख्य कार्यकारी निदेशक विभूति मोहन, मोनिका गुप्ता, सिद्धार्थ अस्थाना, हर्ष अस्थाना, व्यापारी नेता देवेन्द्र मिश्रा ”दीपू“, व्यापारी नेता संदीप वैश्य, पार्षद राजेश गौड़, पार्षद अनिल सिंह व सैकड़ो की संख्या में मजदूर उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़े  नव्य राम मन्दिर में मना श्रीरामलला का भव्य जन्मोत्सव, सूर्य की किरणों से हुआ तिलक

 

Advertisements

Comments are closed.