-सभी गाइड अयोध्या की गरिमा के अनुरूप पर्यटको से करें व्यवहार : मण्डलायुक्त
अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण, डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान से अयोध्या आने वाले पर्यटकों हेतु गाइड बुकिंग ’दिव्य अयोध्या ऐप’ के माद्यम से किये जाने की प्रक्रिया का भव्य शुभारंभ मण्डलायुक्त गौरव दयाल , आईजी प्रवीण कुमार व जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया। दिव्य अयोध्या ऐप के माध्यम से अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अपनी यात्रा के प्रारंभ से पूर्व ही अयोध्या के विभिन्न पौराणिक महत्व के स्थलो पर घूमने हेतु टूरिस्ट गाइड की बुकिंग कर सकते है इन टूरिस्ट गाइडो की ट्रेनिंग अवध विश्वविद्यालय एवम पर्यटन विभाग द्वारा की गई है।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि ऐप में बुक किये गए गाइड के सम्बंध में यात्रा उपरांत फीडबैक का भी प्रावधान हो जिससे कि श्रद्धालु यात्रा के उपरांत गाइड के सम्बंध में अपना फीडबैक दे सके।सभी गाइड अयोध्या की गरिमा के अनुरूप अयोध्या आने वाले पर्यटको से व्यवहार करे तथा सभी गाइडो की वेशभूषा सभ्य रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाय और गाइडो को अलग से आई0कार्ड0 जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न प्रमुख स्थानो यथा होटलो आदि स्थलों पर गाइड बुक करने की जानकारी प्रदर्शित रहे। पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सभी चयनित गाइडो के चरित्र का सत्यापन पुलिस द्वारा करा लिया जाय और सभी प्रमुख पार्किंगों पर भी गाइडो की व्यवस्था रहे जिससें आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों पर गाइड की सुविधा उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि सभी गाइडो को अयोध्या के विषय मे मूलभूत जानकारियां जरूर रहे तथा इन्हें पर्यटन विभाग की बुकलेट भी उपलब्ध करा दी जाय जिससे इन्हें सभी जानकारियां प्राप्त हो सके।पर्यटक को गाइड को ऑनलाइन बुक करते ही उसको एस०एम० एस० के माध्यम से समयानुसार गाइड का नाम आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। सभी गाइड को भी पहले से ही आने वाले पर्यटक की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस प्रकार गाइड को पर्यटक से संपर्क स्थापित कर चयनित स्थल पर मिल कर भ्रमण कराने में सुविधा रहेगी। इस अवसर पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह, उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव, कंसलटेंट राकेश सिंह,सहित अन्य संबधित व गाइड उपस्थित रहे।