The news is by your side.

भाषा व तकनीकी जानकारी पत्रकारिता में पांव जमाने के लिए आवश्यक: प्रो. मुकुल श्रीवास्तव

”पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियां एव समाधान” विषय पर हुआ व्याख्यान

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में आज दिनांक 17 अगस्त, 2019 को ”पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियां एव समाधान” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 मुकुल श्रीवास्तव रहे।
व्याख्यान को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो0 मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि निश्चित रूप से पत्रकारिता एक जोखिम भरा क्षेत्र है। इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए सिर्फ उपाधि प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है, पत्रकारिता में स्वयं को कई मायने में सिद्ध करना होता है। भाषा ज्ञान, विश्लेषण क्षमता एवं तकनीकी जानकारी पत्रकारिता जगत में पांव जमाने के लिए आवश्यक है। प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि पत्रकारिता की दुनियां में कार्य करने के लिए सोच की क्षमता को विकसित कर समाचारों की समझ बढ़ानी पड़ती है। उन्होंने अतीत से जुड़े कई साहित्यकारों, पत्रकारों एवं कवियों के जीवन संस्मरण से प्रेरणा लेकर लेखन शैली में सुधार के लिए आवश्यक बताया। दुनियां में यदि नाम कमाना है तो कुछ अलग कर दिखाना होगा तभी आपको लोग सुनेंगे एवं पढेंगे। अतिथि का स्वागत विभाग के डाॅ0 राजेश सिंह कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शिक्षक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने किया। अतिथि के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विभाग के डाॅ0 राज नारायण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डाॅ0 अनिल कुमार विश्वा, भानु प्रताप सिंह, सौरभ सिंह, राजेश यादव शिवांकर गिरी, साक्षी श्रीवास्तव, मोनिका सिंह, नेहा सिंह, सिद्धांत सिंह, रजनीश पाण्डेय सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.