कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने विवि के 24 कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की ली बैठक
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मसौधा को इकोटूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक गतिविधियां प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों पर कराए जा रहे निर्माण व परियोजनाओं से सम्बंधित कार्यों की वीछा कर गुडवत्ता के विपरीत कार्य करने वाली कार्यदाई संस्थाओं को चिन्हित कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय के अधीन संचालित 24 कृषि विज्ञान केंद्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की बैठक ले रहे थे। कुलपति ने विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यों व कार्यक्रमों के मद में आवंटित धनराशि के आय व्यय का लेखा जोखा भी लिया। बैठक में कुलपति ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि की कृषि विज्ञान केंद्र आवंटित धन का व्यय समयबद्ध ढंग से नही कर पा रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्रों पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा व स्थलीय निरीक्षण के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा। कुलपति ने सभी अधिकारियों व वैज्ञानिकों व सम्बंधित कर्मियों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी केंद्र के बिल अधिकृत व्यवस्था के तहत तथा उचित माध्यम व प्रोसेस के तहत ही भुगतान के लिए भेजे जाय तथा अग्रसारित किये जायँ। कृषि विज्ञान केंद्र संतकबीर नगर में अविकसित 50 एकड़ भूमि को सुनिश्चित कार्यक्रम बनाकर विकसित करने तथा इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास कर सहयोग प्राप्त करने के निर्देश भी कुलपति ने दिए। बैठक में बिना तैयारी व आवश्यक अभिलेख के मौजूद अधिकारियों व लेखाकर्मियों पर भी कुलपति ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिन्हें अपने केंद्र व विभाग में कराए जा रहे कार्यों व व्यय धनराशि का ज्ञान न हो वे जिम्मेदार पदों पर रहने लायक नही हैं। कुलपति ने बेहतर कार्यालय व केंद्र के रखरखाव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र जौनपुर को पुरष्कृत करने का निर्णय भी लिया। कुलपति ने बैठक में कड़ा संदेश दिया कि कार्य दायित्वों में शिथिल पाए गए अधिकारी व कर्मी के विरुद्ध डिमोशन अथवा अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने में कोई विलम्ब नही होगा ऐसे में लोग अपनी कार्यप्रणाली सुधार लें तथा विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक का संचालन निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने किया। बैठक में निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डॉ आर के जोशी समेत प्रसार निदेशालय के वैज्ञानिक जिम्मेदार कर्मचारी,वित्त नियंत्रक कार्यालय के लेखाकार भी उपस्थित रहे।