कम्बल वितरण समारोह को लेकर समाजसेवी ने की बैठक
अयोध्या। समाजसेवी राजन पांडे ने अपने कुमारगंज स्थित आवास पर बीकापुर विधानसभा के साथियों को बुलाकर 14 जनवरी को होने वाले विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और सुझाव मांगा। उन्होंने कहा कि पूरे जिले भर में लगभग 10,000 गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम हमेशा होता रहा है अबकी बार इसे और बृहद रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते थे चुनाव के बाद समाज सेवा बंद हो जाएगी लोकसभा चुनाव में भले ही वोट कम मिला श्री पांडे ने कहा मैं चुनाव जिद में लड़ा था मुझे यह देखना था कौन अपना है कौन पराया मैंने बहुत लोगों के लिए बहुत कुछ किया है यही सब देखने के लिए चुनाव लड़ा था बाकी चुनाव ना कोई हमारे लिए मायने नहीं रखता समाज सेवा मेरा धर्म है मैं करता भी नहीं सब कुछ ऊपर वाले करवाते हैं बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो हमारी समाज सेवा को देखकर जलते भी है वह हमको बर्बाद करना चाहते हैं लेकिन मैं उनको बताना चाहता मेरे साथ गरीबों बुजुर्गों की दुआएं हैं मैं हमेशा गरीबों की मदद करता रहा हूं और हम अपनी कमाई से कुछ पैसा गरीबों को दान कर देते हैं तो उससे हमारे यहां कमी नहीं आनी है। श्री पांडे ने कहा कि जो हमारे साथी हैं हमारे जो समर्थक हैं उनसे निवेदन है 14 जनवरी को विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए अपनी लिस्ट तैयार कर उपलब्ध करा दें जिससे कंबल मंगाया जा सके इस अवसर पर स्टार सिंगर समीर खान, श्याम वर्मा राम चंद्र निषाद सुरेश मास्टर संत्री योगाचार्य इंद्रभान पटेल रामबली निषाद साधु निषाद संतोष मौर्या पिंटू विश्वकर्मा गुरु विश्कर्मा आदि लोग मौजूद रहे कंबल वितरण कार्यक्रम मैं उत्तर प्रदेश में अपना जलवा बिखेरने वाले स्टार गायक करमचंद देहाती द्वारा किया जाएगा।